कैनेडियन मार्टगेज का भ्रम

टोरंटो – ये सभी कैनेडियनों के लिए खबर है कि कैनेडियनों पर कर्ज का भार राकेट की गति से आगे बढ़ रहा है। अपना घर खरीदने की चाहत के चलते वे लगातार मार्टगेज का शिकार हो रहे हैं।  ऐसे में अगर आप ये जानना चाहते हैं कि रियल एस्टेट बाजार में इस समय कुछ मंदी आ रही है और इसमें कैसे लाभ लिया जा सकता है तो इस के लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह भी ली जा सकती है।
ये भी देखा गया है कि आम कैनेडियनों को मार्टगेज और क्रेडिट को लेकर अधिक जानकारी नहीं होती है। हमारे में से अधिकांश का सिर्फ इतना ही कन्सर्न होता है कि हर माह जेब में कितने पैसे होने चाहिए। हम अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा हर माह कर में अदा करते हैं और उसके बाद ही वे अन्य घर खर्च की बात करते हैं।
कैनेडा में रहना काफी महंगा भी है और ऐसे में लोगों के लिए अपना घर बनाना आसान नहीं होता है। कैनेडा में विश्व भर में रहने का स्तर सबसे ऊंचा है और ऐसे में इसे ऐसा ही बनाए रखने के लिए कुछ नया करने की जरूरत है। कैनेडा की आर्थिकता स्थिर है और आगे बढ़ रही है।
कैनेडा में हाउसिंग सेक्टर हर साल तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है और ऐसे में कैनेडियन मार्टगेज एंड हाउसिंग कॉर्पोरेशन का कहना है कि एक औसत कैनेडियन ने घर पर लोन ले रखा है और उसका 45 प्रतिशत कर्ज अभी भी अदा करना है। कैनेडा में 20 साल का मार्टगे्रज दिया जाता है और वे काफी अधिक कर्ज लेना भी पसंद करते हैं, वे समय पर किस्त भी जमा करवाना चाहते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार करीब 45 प्रतिशत औसत कैनेडियनों के पास निगेटिव इक्विटी होती है। वहीं इसे कैनेडियन आर्थिकता के हालात भी प्रभावित करते हैं। लोगों का मानना है कि सरकार उनकी मांगों पर कान नहीं धर रही है और ऐसे में उन्हें सरकार से दूरी बना कर रहना पड़ रहा है। अमेरिका में भी कुछ समय पहले ऐसे ही हालात बन गए थे लेकिन अच्छी सलाह के चलते वहां पर हालात तेजी से ठीक भी हुए।
ऐसे में कैनेडियन खरीदारों को अपने घर का सपना पूरा करने के लिए सेंटम प्रोफेशनल्स हमेशा ही तैयार रहते हैं, जो कि एक बड़ा समाधान है। कम ब्याज दरों के साथ एक बेहतर घर का मालिक बनना अच्छा अनुभव है। ऐसे में घर बनाने के लिए उत्साह से अधिक एक अच्छी सलाह की जरूरत होती है।

इसलिए आज ही में कॉल करें!

You might also like

Comments are closed.