कैनेडा पोस्ट की सेवाएं बंद होने पर चिंतित हैं ग्रामवासी

औटवा। ओंटेरियो में नगरपालिका चुनावों के मध्य कैनेडा-पोस्ट द्वारा अपनी सेवाओं को बंद करने की सूचना से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और सांसदों से चिंता व्यक्त की हैं, उनके अनुसार ग्रामीण ईलाकों में कम्युनिकेशन का मुख्य साधन डाकीय वितरण होता हैं, यदि चुनावों के दौरान यह सेवा बाधित रही तो इससे कम्युनिकेशन में बहुत अधिक परेशानी हो जाएंगी। ज्ञात हो कि आज मध्य रात्रि से क्राउन कॉरपोरेशन और द कैनेडियन यूनियन ऑफ पोस्टल वर्करस के बीच अनुबंध समाप्त हो रहा हैं और किसी भी नए अनुबंध पर अभी तक कोई समझौता भी न हो सका हैं, जिससे यह समस्या उत्पन्न हो रही हैं। वहीं गत दिनों कैनेडा-पोस्ट के कर्मचारी यूनियन के वरिष्ठ अधिकारी ने यह घोषणा कर दी थी कि यदि संस्था के साथ कोई भी अनुबंध नहीं होता हैं तो वह हड़ताल पर चले जाएंगे। नगरपालिका चुनावों में सबसे अधिक उन लोगों को समस्या होगी जो बैलेट के माध्यम से अपना मतदान करते हैं, इस हड़ताल का सबसे बुरा असर उत्तरी टोरंटो के ओंटेरियो कॉटेज में हो सकता हैं, इनके अलावा और भी कई ग्रामीण ईलाकों में इस हड़ताल का बुरा प्रभाव पड़ेगा।
You might also like

Comments are closed.