टोरी ने किया वादा बेरोजगारी करेंगे कम

टोरी ने कहा कि इससे पूर्व जब वह टोरंटो के मेयर बने थे तो राज्य में बेरोजगारी दर 22 प्रतिशत था, जिसे उन्होंने अपनी योजनाओं से घटाकर 15 प्रतिशत तक किया और अब आगे वह इस घटाकर 11 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य रखेंगे।
टोरंटो। अपनी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जॉन टोरी ने कहा कि इस बार यदि वह पुन: मेयर बनते है तो उनका मुख्य लक्ष्य बेरोजगारी कम करना होगा, जिससे असंख्य युवाओं की मदद हो सकेगी, बेरोजगारी बढ़ने से समाज की स्थिति बेहतर नहीं रहती और इससे अपराध भी बहुत अधिक बढ़ जाते हैं। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही वह वेस्टर्न रोड़ स्थित हैमर हैडस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, जिसमें उन्होंने कई युवा नेताओ को चर्चा के लिए आमंत्रित भी किया हैं, ज्ञात हो इस प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ 2009 में आरंभ किया गया था। इसमें उन सभी युवा कार्यक्रमों पर भी विचार किया जाता हैं जो इस समय जोखिम की स्थिति से गुजर रहे हैं। टोरी ने अपने संदेश में आगे कहा कि इस समय भी कई युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं, इसके लिए हमें सही मार्ग चुनना होगा और रोजगार वृद्धि के उपायों को अपनाना होगा, जिससे ये युवा अपराध की ओर आकर्षित न हो सके और जल्द ही ये विकास की राह पर बढ़े और राज्य के साथ साथ देश को भी प्रगति की ओर अग्रसर करें। टोरी ने कहा कि इससे पूर्व जब वह टोरंटो के मेयर बने थे तो राज्य में बेरोजगारी दर 22 प्रतिशत था, जिसे उन्होंने अपनी योजनाओं से घटाकर 15 प्रतिशत तक किया और अब आगे वह इस घटाकर 11 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य रखेंगे। आर्टस्वोट टोरंटो ने बताया कि उन्होंने इस परिचर्चा के लिए कला व संस्कृति के साथ साथ, समानता और जीवनस्तर के विकास को भी मुख्य मुद्दा बनाया गया। नगरपालिका के चुनावों के लिए ये उम्मीदवार आगामी कुछ दिनों तक इन विषयों पर गहरी चर्चा करेंगे, ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों में इन चुनावों को लेकर बहुत अधिक विवाद उत्पन्न हुए। जिसके कारण एक बार तो यह प्रतीत हुआ कि कहीं ये चुनाव ही रद्द न कर दिए जाएं, परंतु कोर्ट के हस्तक्षेप के पश्चात इन्हें समय पर आयोजित किए जाने का प्रावधान पारित किया गया और वर्तमान सरकार के द्वारा की गई प्रार्थना  पर पार्षद-कटौती बिल को संशोधन के साथ पुन: पेश करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
You might also like

Comments are closed.