टीटीसी के टाईम-बेसड सिस्टम को प्रोत्साहित करेगा मैट्रोलिंक्स
टोरंटो। मैट्रोलिंक्स की महिला प्रवक्ता ने बताया कि टीटीसी के दो घंटे हस्तांतरण प्रणाली को बढ़ावा देने पर कंपनी विचार कर रही हैं, जिसके अंतर्गत प्रत्येक प्रैस्टो कार्ड धारक को किसी भी सबवै, स्ट्रीटकारस और बसों में बिना किसी अन्य भुगतान के दो घंटे के समय में यात्रा की सुविधा मिलेगी। प्राप्त नए आंकड़ों की तुलना में 65 प्रतिशत लोग प्रैस्टो कार्ड का प्रयोग कर रहे हैं जिसे जल्द ही टाईम-बेसड सिस्टम से जोड़ा जाएंगा, इसकी मंजूरी अगस्त के अंत में दे दी गई थी। उन्होंने आगे बताया कि जल्द ही लोगों को यह सुविधा मिलेंगी, जिसके लिए वह पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं। हमें पूर्ण आशा हैं कि अगले कुछ ही हफ्तों में इसे लाखों लोग प्रयोग करने लगेंगे। आगामी दिनों में इस सिस्टम की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को दी जाएंगी, जिससे लोगों को आवा-गमन में और अधिक सुविधा मिल सकें, इसके प्रोत्साहन हेतु कार्य आरंभ किए जा चुके हैं, स्टाफ रिपोर्ट के अनुसार आगामी नवम्बर में इस सिस्टम से टीटीसी को 11.1 मिलीयन डॉलर की प्राप्ति होगी जो वर्ष 2020 तक बढ़कर 20.9 मिलीयन डॉलर की होने की संभावना जताई जा रही हैं, इसके अलावा यह भी आशा लगाई जा रही हैं कि इससे प्रति वर्ष टीटीसी का उपयोग करने वालों की संख्या में 5 मिलीयन अतिरिक्त लोगों की संख्या बढ़ेगी।
Comments are closed.