न्यू ब्रुन्सवीक का चुनावी परिणाम आंकड़ों में उलझा

– कंजरवेटिवस और लिबरलस को मिले मतों से स्पष्ट चुनावी जीत में आ रही हैं परेशानी
– सबसे अधिक मत मिलने के पश्चात भी कंजरवेटिवस नहीं बना सकेगी सरकार
फ्रैडरिक्टन। आज न्यू बु्रन्सवीक के चुनावी परिणाम सबके सामने आएं, परंतु आंकड़ों की उलझन ने सभी को परेशान कर दिया और दोनों प्रमुख पार्टियां अपने अपने जुगाड़ में लग गए हैं। गौरतलब है कि इस बार के मतदान के पश्चात दोनों प्रमुख पार्टियों को लगभग समान मत मिलें, ज्ञात हो कि कंजरवेटिवस को 22 सीटों पर जीत मिली तो लिबरलस को 21 सीटों पर जीत का स्वाद चखना पड़ा, जबकि ग्रीन पार्टी केवल तीन सीटों पर सिमटकर रह गई। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ब्रुन्सवीक के लेफ्टिनेंट गवर्नर सबसे अधिक मत प्राप्त पार्टी को सरकार बनाने का न्यौता देंगे, परंतु यहां कंजरवेटिवस के स्थान पर लिबरलस अपनी सरकार के लिए गवर्नर को पत्र सौंप सकती हैं। सूत्रों के अनुसार लिबरलस को ग्रीन पार्टी के तीन विजयी उम्मीदवारों का सहयोग मिल रहा हैं। जिससे उनकी मौजूदा स्थितियों में 25 सीटों की उम्मीदवारी दर्शाई जा रही हैं, जिसके आधार पर गवर्नर उन्हें ही सरकार बनाने का सर्वप्रथम आमंत्रण दे सकते हैं। फिलहाल अभी तक इस बारे में कोई भी सार्वजनिक घोषणा नहीं हुई हैं, जिसके आधार पर सभी परिस्थितियां असमंजस में हैं, जिसके बादल छटने की अभी उम्मीद भी नहीं लग रही हैं। न्यू ब्रुन्सवीक यूनिवर्सिटी के राजनीति विज्ञान के प्रौफेसर डोनाल्ड व्रेट ने कहा कि आम तौर पर लेफ्टिनेंट गवर्नर अधिक मत प्राप्त की हुई पार्टी को ही सरकार बनाने का आमंत्रण देते हैं, परंतु यहां अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि लिबरलस के गैलेन्ट अपनी सरकार बनाएंगे या कंजरवेटिवस के हीगस को यह सुनहरा मौका दिया जाएंगा, यदि ग्रीन पार्टी लिबरलस को बिना किसी शर्त के समर्थन देती हैं तो यह मौका लिबरलस की झोली में जाएंगा, और यदि वह हाऊस ऑफ कॉमनस में अपना विश्वास मत नहीं पारित करवा सकें तो गवर्नर द्वारा कंजरवेटिवस प्रमुख हीगस को सरकार बनाने का मौका देंगे। इसलिए सभी लोग समय का इंतजार कर रहे हैं जब विश्वास मत द्वारा यह निष्कर्ष निकाला जा सकेगा कि टोरीज की पृथक सरकार बनेगी या लिबरलस और ग्रीन पार्टी की गठबंधन वाली सरकार बनेगी। गौरतलब हैं कि इस बार चुनावों से पूर्व ही ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मिली-जुली सरकार बन सकती हैं, क्योंकि किसी भी सर्वे भी किसी भी एक पार्टी की ओर जनता का रुझान नहीं लग रहा था, जिसे देखते हुए यह रिर्पोट प्रदर्शित की जा रही थी, इस बार जनता किसी तीसरी पार्टी को सरकार बनाने का मौका दे सकती हैं, जिसके अंतर्गत इस बार चुनावों में मतदान के लिए विदारक होने की भी स्थिति जताई जा रही हैं, जिसका परिणाम हैं कि इसका लाभ तीसरी पार्टी को मिल सकता हैं, लोगों के मन में इस बार देश की प्रमुख दोनों पार्टियों के उम्मीदवार अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं, जिसके कारण या तो लोग अपना मतदान किसी को मत नहीं पर करेंगे या तीसरी पार्टी के उम्मीदवार को भी चुन सकते हैं। गैलेन्ट ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि लोगों को गलत पार्टी के उम्मीदवार को चुनने से अच्छा तो अपना मत निरस्त करना ही उचित होगा इससे वे प्रांत के प्रति कोई गलत निर्णय तो नहीं ले सकेंगे।
प्रिंस एडवर्ड आईलैंड के वैड मक्लाफच्लेन ने कहा कि अब सभी प्रकार की उम्मीदवारी बंद हो चुकी हैं और लोगों को यहीं सलाह दी जा रही हैं कि वे अपने मतदान का प्रयोग उचित प्रकार से करें और किसी के भी दबाव में ना आएं।
You might also like

Comments are closed.