ट्रुडो ने स्पैनिश पीएम पैड्रो सैनचीज का किया स्वागत
मॉन्ट्रीयल। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने गत रविवार को पूर्ण विश्वास के साथ स्पैनिश प्रधानमंत्री पैड्रो सैनचीज का स्वागत किया और कहा कि यह मैत्री बैठक दोनों देशों के लिए बहुत ही निर्णायक सिद्ध होगी, ज्ञात हो कि इस समय स्पैन भी गहरे विवादों के मध्य चल रहा हैं, इस देश में कैटेलन समुदाय के लोग इस देश से अलग होकर अपना एक दूसरा देश बनाने की कवायद में लगे हुए हैं। परंतु प्रधानमंत्री ट्रुडो ने बताया कि कैनेडा सदैव ही मैत्रीय संबंधों में विचार रखता हैं और इसके लिए कैनेडा को बहुत बड़ी-बड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा हैं, परंतु कैनेडा ने बिना घबराएं हुए इन स्थितियो को सामना किया और आज अपनी इस निडरता के कारण कैनेडा एकजुट हैं और इसी लक्ष्य को रखते हुए कैनेडा भी स्पेन की पूरी मदद करेगा और इस देश को टूटने नहीं देगा। ट्रुडो ने स्पैनिश प्रधानमंत्री के साथ एक संयुक्त प्रैस सभा को संबोधित किया जिसमें सबसे पहले उन्होंने फ्रैंच भाषा में कहा कि सरकार के सभी स्तर अपने पड़ोसी देशों के साथ उचित कार्य करने के लिए योजनाएं बना रहा हैं, जिससे उनके देश के साथ साथ पड़ोसी देशों को भी राहत मिल सके। गत सप्ताह हजारों की तादाद में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री को इस अलगाव के लिए एक लिखित पत्र भी दिया, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। इस प्रदर्शन में हजारों कैटेलन शामिल हुए और अलग क्षेत्र की मांग को लेकर एक विशाल धरना-प्रदर्शन भी किया। प्रधानमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि कैनेडा स्पैन को एकजुट रखने की हरसंभव कोशिश करेगे, जिसके पश्चात ही किसी देश का विकास संभव हो सकेगा और देश विकसित होगा तभी वह देश अपने पड़ोसी देशों में भी रोजगार के नए साधन जुटाएंगे, जिससे इसका लाभ दोनों देशों की प्रगति को मिल सके। ज्ञात हो कि इससे पूर्व जुलाई में दोनों देशों के प्रधानमंत्री नाटो सम्मेलन में भी मिल चुके हैं, स्पेन के प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि वह प्रारंभ से ही प्रधानमंत्री ट्रुडो के कार्यों से प्रभावित रहे हैं और आज उन्होंने इस प्रैस वार्ता में उनके दिए सुझावों और तर्कसंगत को देखकर भी उनकी प्रशंसा की और कहा कि दोनों नेताओं द्वारा आरंभ किए इन प्रयासों का फल जल्द ही मिलेगा।
Comments are closed.