चार व्यक्तियों के हत्यारे को कोर्ट में किया गया पेश 

फ्रैडरीक्टन। फ्रैडरीक्टन निवासी जिसपर चार लोगों की निर्मम हत्या का आरोप हैं, आज उसे कोर्ट में पेश किया गया, ज्ञात हो कि इन चार लोगों के साथ दो पुलिस अधिकारी भी शामिल थे, जिनकी मौत से पूरे पुलिस विभाग को भारी क्षति पहुंची। पिछले महीनें हुई इस घटना के दौरान मैथ्यू विनसेंट रैमंड पर कॉन्सटेबल सारा बर्नस, कॉन्सटेबल रोब कॉस्टेलो, दोनी रीबचोउन्ड और बोबी ली राईट की हत्या का आरोप लगाया गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार गत 10 अगस्त को न्यू बर्नसविक कैपीटल में एक अपार्टमेंट परिसर में गोलीबारी की घटना के दौरान इन चार लोगों की हत्या की गई, जिसके पश्चात आरोपी को गिरफ्तार करके उसके ऊपर महाभियोग चलाया गया और अब उसके दंड को सुनिश्चित करने के लिए उसे कोर्ट में पेश किया गया हैं। इससे पहले भी रैमंड को कोर्ट में पेश करने की कवायद आरंभ की गई थी, परंतु उनके वकील ने कोर्ट से प्रार्थना कि थी की अभी उनकी तैयारियां पूर्ण नहीं हुई हैं जिसके लिए उन्हें थोड़ा समय दिया जाएं, और कोर्ट ने उनकी अपील को मानते हुए उन्हें कुछ दिवस दिए और अब उसे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने इस केस में और अधिक विलंभ न करते हुए इसका फैसला जल्द सुनाने के लिए कोर्ट से अपील की हैं। बचाव पक्ष के वकील नाथन गोरहम ने कहा कि उन्हें उम्मीद हैं कि जल्द ही इस केस का फैसला सबके सामने सार्वजनिक कर दिया जाएगा और पीड़ितों के परिजनों को इंसाफ मिलेगा।
You might also like

Comments are closed.