टोरी बन सकते हैं दूसरी बार मेयर : न्यू पोल
टोरंटो। मतदान की तिथि निकट आते ही सभी उम्मीदवारों की दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं, नई पोल रिपोर्ट के अनुसार पूर्व मेयर जॉन टोरी की प्रसिद्धी अभी तक कम नहीं हुई हैं और लोग उन्हें दोबारा मेयर पद पर देख रहे हैं। पिछली पोल रिपोर्ट में टोरी और कीसमात में कांटे की टक्कर की बात कहीं गई थी। परंतु मतदान के करीब दो सप्ताह पहले करवाएं गए पोल के अनुसार अब पूरा मामला पलटा हुआ दिख रहा हैं। ज्ञात हो कि फॉरम रिसर्च पोल द्वारा करवाएं गए सर्वे में टोरंटो के लगभग 1000 वास्तविक नागरिकों को इस सर्वे में शामिल किया गया, जिनसे गत 3 और 5 अक्टूबर तक उनके पसंदीदा उम्मीदवार के बारे में सर्वे किया गया। जिसके आधार पर जॉन टोरी को 56 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया तो 29 प्रतिशत लोगों ने पूर्व सिटी योजनाकार जैनीफर कीसमात को अगला मेयर बताया। गौरतलब हैं कि टोरी के समर्थकों की संख्या गत 25 सितम्बर को करवाएं सर्वे जितनी ही हैं जबकि कीसमात के समर्थकों में एक प्रतिशत की वृद्धि आई हैं, फिर भी कीसमात को अभी भी बहुत अधिक परिश्रम करना होगा तभी वह टोरी को कांटे की टक्कर दे सकती हैं। मतदाताओं के अनुसार उन्होंने शेष उम्मीदवारों को भी 15 प्रतिशत मत देकर मेयर बनने की आशा जताई। वर्तमान रिपोर्ट के आधार पर फॉरम रिसर्च के अध्यक्ष ने कहा कि कीसमात के लिए यह स्थिति अच्छी नहीं हैं, परंतु निराशाजनक भी नहीं यदि वह थोड़ी और मेहनत करें तो लोगों का दिल जीत सकती हैं और अगली मेयर भी बन सकती हैं। यह सर्वे टोरी के लिए प्रसन्नता ला सकता हैं , क्योंकि मतदान के लिए अब केवल दो सप्ताह शेष हैं और टोरी के समर्थकों का आंकड़ा आधे से भी अधिक हैं। टोरी की रणनीति को कीसमात द्वारा समझना होगा, तभी उचित प्रकार से प्रहार किया जा सकता हैं, अग्रिम मतदान भी प्रारंभ हो चुका हैं और अब लोगों को वास्तविक मतदान व परिणाम का इंतजार हैं।
Comments are closed.