पिछले मतदानों से अधिक की उम्मीद में टोरंटो अग्रिम मतदान हुआ प्रारंभ

टोरंटो। अग्रिम मतदान का मुख्य उद्देश्य लोगों में मतदान के प्रति उत्साह को बढ़ाना हैं, जिसके लिए यह प्रक्रिया प्रारंभ की गई, गत बुधवार से प्रारंभ हुए इस मतदान में लोगों को इसके प्रति जागरुक करना भी इसका मुख्य लक्ष्य हैं। ज्ञात हो कि वर्ष 2014 में रिकॉर्ड मतदान हुआ था, इसलिए सरकारी सूत्रों का मानना हैं कि इस बार उससे भी अधिक मतदान हो सकता हैं। जिससे पता चलेगा कि लोग अपने मत के प्रति कितने अधिक सजग हैं। ज्ञात हो कि पिछली बार के चुनावों में 161,147 लोगों ने अपने मतदान का प्रयोग किया था, जोकि वर्ष 2010 की तुलना में 108 प्रतिशत अधिक था, जिसे देखते हुए इस बार दोगुने मतदान की आशा जताई जा रही है। टोरंटो में, सिटी के सभी 25 वार्डों में दो मतदान स्थान बनाएं गए हैं, जोकि बुधवार से आगामी रविवार तक प्रात: 10 बजे से सायं 7 बजे तक खुले रहेंगे। इस बार के चुनावों में बहुत अधिक विवाद खड़े हुए, जिसमें से पार्षद कटौती का मुद्दा सबसे विकराल रहा जिसके अनुसार पार्षदों की संख्या को 47 से घटाकर 25 कर दी गई। सिटी ने बताया कि पिछली बार के चुनावों में 150,000 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग अग्रिम मतदान प्रक्रिया में किया था, जोकि कुल जनसंख्या का केवल 16 प्रतिशत भाग था, परंतु इस बार यहीं आशा की जा रही हैं कि यह संख्या दोगुनी हो, जिससे लोगों को अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुनने में और अधिक सहायता मिल सके। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप रू4 ङ्कशह्लद्ग की साईट पर जा सकते हैं या आप अपने नेता के लिए आप वोट कम्पास का भी उपयोग कर सकते हैं।
You might also like

Comments are closed.