कैनबिस के प्रति जागरुक करने के लिए चलाया सार्वजनिक अभियान
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह से कैनबिस को वैधानिक कर दिया जाएगा, इसके उपयोग के लिए जहां एक और इसके सेवन करने वाले उत्साहित हैं तो वहीं दूसरी ओर सरकार ने भी इसकी बिक्री व वितरण हेतु कमर कस ली हैं, इसके अधिक उपयोग को रोकने के लिए ओंटेरियो एक सार्वजनिक जागरुकता अभियान चला रही हैं, जिसमें लोगों को इसके अधिक उपयोग की गंभीरता व अन्य गंभीर बातों की जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। ओंटेरियो के एटॉर्नी जनरल कारोलीन मुलरोनी ने कहा कि यह जागरुकता अभियान सरकार द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के आधार पर प्रारंभ किया गया हैं। ज्ञात हो कि मुलरोनी एम्पायर क्लब में लोगों को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने अगले सप्ताह से वैधानिक हो रहे रिक्रीएशन मारीजुआना के नए नियमों और बच्चों से इसकी सुरक्षा के प्रति लोगों को चेताया। गौरतलब हैं कि पीसी पार्टी ने गत दिनों इसकी खुदरा बिक्री पर भी मोहर लगा दी हैं, पिछली लिबरल सरकार के खुदरा बिक्री नियमों पर प्रतिबंधों को निरस्त करते हुए वर्तमान सरकार ने इसे पारित कर दिया हैं और एटॉर्नी जनरल ने बताया कि अगले वर्ष अप्रैल से प्रांत के अधिकतर स्थानों पर इसकी खुदरा बिक्री भी प्रारंभ कर दी जाएंगी, यह बिक्री इसलिए भी आरंभ करनी पड़ी क्योंकि पिछली सरकार द्वारा अभी इसके वितरण की पर्याप्त योजना तैयार नहीं की गई थी।
Comments are closed.