यॉन्ग प्रस्ताव के वास्तविक परिवर्तन का वचन दिया कीसमात ने
टोरंटो। मेयर पद की प्रबल उम्मीदवार जैनीफर कीसमात ने अपने प्रचार संदेश में कहा कि यॉन्ग प्रस्ताव का वास्तविक परिवर्तन केवल वह ही कर सकती हैं। उनकी नई योजना के अनुसार यॉन्ग स्ट्रीट को छ: लेन से घटाकर चार लेन करने से ही इसका विकास संभव हो सकेगा, उन्होंने आगे कहा कि उनकी योजना में छ: लेन की अपेक्षा इस स्ट्रीट को चार लेन का बनाया जाएं और शेष मार्ग को मोटर साईकिलों के लिए सुरक्षित रखा जाएं और पैदल चलने की पटरियों को और अधिक चैड़ा किया जाएं। जिससे दो पहिया वाहन चालकों को यातायात में और अधिक सुविधा मिल सके और पैदल यात्रियों को चलने के लिए और अधिक स्थान मिल सकें। कीसमात ने आगे कहा कि भविष्य में प्रांत की जनसंख्या में भारी वृद्धि होने की संभावना हैं, जिसके कारण जो जनंसख्या आज 56,000 हैं आगामी कुछ वर्षों के पश्चात यह बढ़कर 100,000 तक हो जाएंगी जिससे पैदल चलने वालों की संख्या में भी अधिक बढ़ोत्तरी होगी और इस स्थान पर मध्यम वर्ग के लोग अधिक हैं जो वाहन के रुप में मोटर साईकिल का उपयोग अधिक करते हैं उनके लिए पृथक मार्ग बनने से उन्हें यातायात में अधिक सुविधा मिलेगी और वह अपने कार्यों को और अधिक सरलता से कर सकेंगे। इस स्थिति का लाभ प्रांत को मिलेगा और यहां विकास कार्यों में अधिक वृद्धि होगी। कीसमात ने कहा कि यॉन्ग योजना के परिवर्तन को मेयर जॉन टोरी और उनके सहयोगियों द्वारा स्थगित कर दिया गया था, उनका मानना था कि यॉन्ग की लेन को कम करने से यातायात की असुविधाएं बढ़ सकती हैं, जबकि आधुनिक योजना के अनुसार इस स्ट्रीट पर यदि बाईक कॉरीडोर भी बनाया जाएं तो इसका और अधिक सुचारु उपयोग हो सकता हैं, जिस पर किसी ने विचार ही नहीं किया और इस योजना को ‘अस्वीकार’ कर दिया था।
Comments are closed.