प्रीमियर फोर्ड ने गिनाई अपनी 100 दिनों की उपलब्धियां
टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आयोजित रैली में अपने कार्यों की बहुत बढ़ाई की, इस रैली में उनकी पार्टी के दिग्गज नेताओं के अलावा उनका पूरा परिवार भी शामिल हुआ। फोर्ड ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी द्वारा सत्ता संभालते ही कुछ ऐसे कठोर नियम अपनाएं गए जिससे प्रांत की पूरी शासकीय व्यवस्था ही परिवर्तित हो गई और धीरे-धीरे उनका प्रभाव सबके सामने आ रहा हैं। उन्होंने अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए कई योजनाओं को प्रारंभ कर दिया हैं। जिसमें सबसे पहले सरकार ने सरकारी खर्चों पर लगाम लगाने की नीति को अपनाया, जिसके कारण आज सरकारी खर्चों में काफी हद तक सुधार हुआ और इन खर्चों से जनता की भलाई के कार्यों को क्रियान्वित किया जा रहा हैं। उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकार कई वर्षों तक लोगों के साथ धोखा करती रही जिसका परिणाम था कि उन्होंने प्रांत को 15 मिलीयन घाटे में दिखाया और आर्थिक अस्थिरता बताकर करदाताओं को लूटती रहीं। हमारे केवल 100 दिन के कार्यकाल में ही सभी प्रकार के घोटालों को जनता के सामने स्पष्ट किया जा चुका हैं। उत्सुक श्रोताओं को संबोधित करते हुए फोर्ड ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को ठगना नहीं बल्कि उनके साथ आगे बढ़ना हैं, जिससे राज्य व देश दोनों को लाभ मिलें। उन्होंने आगे कहा कि पिछले कई दिनों में सरकार को कई प्रकार के विवादों का भी सामना करना पड़ा, विशेष तौर पर पार्षद-कटौती बिल को लेकर उलझे मामले पर। ज्ञात हो कि इस बिल को पहले कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया था, परंतु दूसरे कोर्ट पैनल से सिटी में अराजकता की स्थिति से बचने के लिए सरकार को एक मौका देते हुए इस बिल के आधार पर चुनाव आयोजित करने की मंजूरी दी और अब नगर निगम के चुनाव 25 वार्डों में सीमित होकर हो रहे है। फोर्ड ने यह भी कहा कि पिछली लिबरल सरकार की कुछ योजनाओं को निरस्त करने पर भी उन्हें लोगों का आक्रोश सहना पड़ा, परंतु बाद में जब उन्होंने लोगों इन नीतियों से होने वाले नुकसान से अवगत करवाया तो वह समझ गए कि उनके साथ धोखा हो रहा था, और अब वे सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं। फोर्ड ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम टीम वर्क में विश्वास करते हैं और उसी नीति पर अपनी योजनाओं को कार्यन्वित करते हैं। प्रांत में यौन-शिक्षा को भी लेकर सराहनीय काम किया गया, जिसके अनुसार जल्द ही बच्चों को इस शिक्षाा का भी संपूर्ण ज्ञान मिल सकेगा और युवा बच्चों में किसी भी प्रकार की भ्रांति का जन्म नहीं होगा और वह गुमराह नहीं हो सकेंगे। उन्होंने यह भी माना कि अभी भी बहुत से ऐसे वादे हैं जो पूरे नहीं हो पाएं हैं, परंतु उसके लिए कवायद प्रारंभ हैं और उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास हैं कि उनकी पार्टी जल्द ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी।
Comments are closed.