कीसमात ने नई सिटी योजना का किया अनावरण 

मेयर पद की प्रबल उम्मीदवार कीसमात ने लोगों को बताया कि सिटी की परिवर्तनीय योजना के अंतर्गत प्रत्येक क्षेत्र को मिल सकेगा उसका अपना गोल्फ कोर्स
टोरंटो। मेयर पद की प्रबल उम्मीदवार जैनीफर कीसमात ने कहा कि उनकी योजना यदि कार्यन्वित की गई तो सिटी के प्रत्येक क्षेत्र को उसका अपना गोल्फ कोर्स मिल सकता हैं, उन्होंने इस बात पर खेद जताते हुए कहा कि पिछली नगर पालिकाओं ने सिटी योजना को उचित प्रकार से कार्यन्वित नहीं किया, जिसके कारण नागरिकों व करदाताओं के धन को उचित योजना न होने के कारण अन्य प्रकार से खर्च भी किया गया और इसका लाभ लोगों को पूर्ण रुप से नहीं मिल सका। कीसमात ने आगे कहा कि सिटी के तीन मुख्य भूमिखंडों का उपयोग अभी भी उचित प्रकार से नहीं किया जा रहा, जिससे न तो उनका सुधार हो सका और न ही विकास संभव हो पाया हैं। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि सिटी के प्रमुख गोल्फ कोर्स डॉन वैनी गोल्फ कोर्स, स्कारलेट वूडस गोल्फ कोर्स ओर डेनटॉनिया पार्क गोल्फ कोर्स को मिलने वाली आर्थिक छूट का लाभ न तो करदाताओं को हो रहा हैं और न ही जनता इसका उपयोग उचित प्रकार से कर रही हैं, जिससे ये गोल्फ कोर्स बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। हमें इन स्थानों का विकास इस प्रकार करना चाहिए जिससे इसका उपयोग समाज का प्रत्येक वर्ग कर सके तभी इतने बड़े स्थानों का सुधार संभव हो सकेगा, बहुत कम उपयोग के कारण इनका विकास नहीं हो पाता और लोगों को इसके लाभ के बारे में भी उचित ज्ञान नहीं हो सकता। कीसमात ने आगे कहा कि सिटी की संपत्ति योजना 2018-2016 के अनुसार इन गोल्फ कोर्सों के विकास हेतु 10 मिलीयन डॉलर का अनुदान संभव हो सकता हैं, परंतु यह तभी संभव होगा जब इन क्षेत्रों का विकास उचित प्रकार से किया जाएं।
You might also like

Comments are closed.