मेडिकल मारुआना पर अवांछित टिप्पणी को लेकर बवाल

कैनबीस कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि ‘रीफर मैडनेस’ पर डॉ. अलाम की अप्रिय टिप्पणी के कारण इसकी बिक्री पर गहरा प्रभाव पड़ सकता हैं और लोगों में इसके उपयोग को लेकर बहुत अधिक भ्रांतियां पैदा हो सकती हैं। 
टोरंटो।  जैसे-जैसे मारुआना को कानूनी रुप देने की तारीख समीप आती जा रही हैं, इससे संबंधित कोई न कोई विवाद सामने आ रहा हैं, अब ओंटेरियो मेडिकल संघ की अध्यक्षा डॉ. नादिया अलाम द्वारा कहे शब्दों ने बवाल मचा दिया। गत दिनों अपने एक साक्षात्कार में उन्होंने माना था कि मारीजुआना का उपयोग इसके आदि लोगों के लिए नुकसान दायक हैं, इस प्रकार से वैधानिकीकरण उन्हें और अधिक इसका आदि बना देगा और यह उनके स्वास्थ्य में बहुत बुरा प्रभाव भी ड़ाल सकता हैं। इन शब्दों से कैनबिस का प्रयोग करने वालों को बहुत अधिक आघात पहुंचा और इसके मेडिकल संबंधी उपयोग पर भी प्रभाव पड़ने की बात को दोहरा रहे हैं, उनके अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इस प्रकार की टिप्पणी का प्रभाव कैनबिस के पूरे बाजार पर पड़ेगा और इसको उपयोग करने वाले सभी लोग इसे उपयोग में लाने से पहले संशय करेंगे। डॉ. नादिया को इसके लिए क्षमा मांगनी चाहिए। पूरे विवाद के पश्चात डॉ. नादिया ने अपनी सफाई में कहा कि उनके कहने का यह अर्थ नहीं था कि इसका उपयोग गलत हैं, वह केवल यह कहना चाहती थी कि इस प्रकार के वैधानिकीकरण से इसके उपयोग में ईजाफा होगा और वह स्थिति गलत हैं। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर कि, की उनके सहयोगी अपने मरीजों और अन्य लोगों को इसके उचित उपयोग की जानकारी दे रहें हैं, जिससे सभी प्रकार की भ्रांतियां भी समाप्त हो जाएंगी। और भ्रांतियां समाप्त होने से रिक्रीएशनल मारीजुआना से संबंधित सभी उपयोग उचित प्रकार से हो सकेंगे। इस संस्था द्वारा अभी तक 53 प्रतिशत लोगों को मनोरंजनात्मक उपयोग और मेडिकल उपयोग में भिन्नता बता दी गई हैं, जिससे लोग उसी प्रकार से इसका उपयोग कर सकेंगे। अलाम ने आगे बताया कि इसके अधिक उपयोग से होने वाले नुकसान में सबसे पहले पीड़ित को उल्टी, सांस लेने में परेशान और पेट दर्द आदि की शिकायत होगी, जिससे संबंधित व्यक्ति को सतर्क हो जाना चाहिए और फौरन इसका उपयोग बंद कर देना चाहिए।
You might also like

Comments are closed.