अय्याशी और ड्रग्स के बीच बिखर गई इन ओलंपिक चैंपियनों की हस्ती!

टोरंटो – दुनिया के सबसे तेज धावकों में से दो दिग्गज अमेरिका के टायसन गे और जमैका के असाफा पॉवल रातों रात अब मशहूर हस्तियों से विलेन के वर्ग में देखे जाने लगे हैं। दोनों खिलाड़ी रविवार को ड्रग टेस्ट पास करने में विफल रहे थे और आज तो इटालियन पुलिस की एक छापेमारी में असाफा पॉवेल और शेरोन सिंपसन के होटल के कमरों से संदिग्ध तत्व भी बरामद किए गए हैं।
पॉवेल-सिंपसन के साथ कैनेडा के ट्रेनर क्रिस्टफर यूरेब के कमरे की भी तलाशी ली गई जिसमें हेल्थ सप्लीमेंट के साथ-साथ कुछ ड्रग्स बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक अभी यह कहना मुश्किल है कि यह ड्रग्स और सप्लीमेंट गैर कानूनी हैं या नहीं लेकिन जांच जारी है और इस जांच के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा। आफको बता दें कि जमैका के असाफा पॉवेल उन शानदार एथलीटों में हैं जिन्होंने ट्रैक पर हमेशा जलवा बिखेरा है। पॉवेल 2005 से 2008 के बीच 100 मीटर के विश्व रिकॉर्ड होल्डर भी रहे थे, जबकि टायसन गे तीन बार ट्रैक स्पर्धा में ओलंपिक गोल्ड अपने नाम कर चुके हैं और फिलहाल अमेरिका की तरफ से 100 मीटर मे ओलंपिक रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है और वह बोल्ट के बाद दुनिया के दूसरे सबसे तेज धावक भी हैं।

You might also like

Comments are closed.