फूड प्लांट में लगी आग को कर्मियों ने चतुराई से किया काबू

टोरंटो। अपना कार्य समाप्त करके घर लौट रहे कर्मियों के दल को उस पर बहुत अधिक आश्चर्य हुआ जब उन्होंने ब्रैम्पटन के फूड प्रोससींग बिल्डिंग से भारी धुंआ निकलते देखा। तुरंत ही आपतिक दल को फोन किया गया, और रात्रि 9:30 बजे टोमकन और विकीनसन रोड़स के निकट व्यवसायिक भवन में यह भयंकर आग लगी, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भवन में से भयानक काला धुंआ निकल रहा था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि आग कितनी भयंकर होगी। कर्मियों ने अपनी सूझबूझ से इस आग पर जल्द ही काबू पा लिया। अग्नि शमन के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले भवन में प्रवेश किया और आग वाले स्थानों पर आग को बुझाते हुए जल्द ही आग पर नियंत्रण पा लिया। पील पुलिस कॉन्सटेबल ने पत्रकारों को बताया कि अग्निशमन के कर्मियों की बहादुरी के कारण ही आज बहुत बड़े नुकसान से बचा जा सका हैं, यद्यपि माल की हानि तो बहुत हुई परंतु भवन को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा हैं। अग्निशमन के पील पुलिस कॉन्सटेबल ने बताया कि सबसे पहले कर्मियों ने मौजूदा आग पर नियंत्रण पाया उसके पश्चात उसे बुझाने का कार्य समाप्त किया, जिसके कारण इस आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। उन्होंने आगे कहा कि कर्मियों के सामंजस्य और एकजुटता के कारण इस स्थिति पर जल्द ही नियंत्रण पा लिया गया, जिसकी हमें प्रसन्नता हैं। अधिकारियों के अनुसार रात्रि के समय सभी कर्मी अपने घर चले गए थे, जिसके कारण किसी भी व्यक्ति के हताहत की कोई सूचना नहीं मिली, परंतु अभी तक इस सूचना को भी गोपनीय रखा गया हैं कि वास्तव में कितना नुकसान हुआ हैं।
You might also like

Comments are closed.