सबरीमाला मंदिर : महिलाओं के प्रवेश को लेकर तनाव जारी

सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश को लेकर तनाव लगातार जारी है। खबरों के अनुसार श्रद्धालुओं के विरोध प्रदर्शनों के बीच दिल्ली की एक महिला पत्रकार ने मंदिर जाने के लिए सबरीमला पहाड़ी पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन श्रद्धालुओं ने उसे पीछे धकेल दिया। खबरों के अनुसार न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए दिल्ली में काम कर रहीं पत्रकार सुहासिनी राज को श्रद्धालुओं ने मंदिर में घुसने नहीं दिया। पुलिस ने महिला और उसके साथ चढ़ाई कर रहे विदेशी सहकर्मी के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। टीवी खबरों के मुताबिक महिला की उम्र 45 साल के आसपास बताई जा रही है। उधर केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को बस सर्विस बंद रखी है। बुधवार को निलक्कल बेस कैंप के नज़दीक लाका में प्रदर्शनकारियों ने एक सरकारी बस को निशाना बनाया था। सबरीमाला प्रोटेक्शन कमेटी ने राज्य में 12 घंटे का बंद बुलाया है।
You might also like

Comments are closed.