टोरी-डाग फोर्ड के मिलकर काम करने पर संशय
63.5 प्रतिशत मतों के साथ जीते टोरी को छोटे हुए काउन्सिल में काम करने में हो सकती हैं परेशानी
टोरंटो। नई चुनौतियों के साथ एक बार फिर से जॉन टोरी ने प्रांत के मेयर के रुप में अपना पद संभाला, परंतु जानकारों के अनुसार इस बार उन्हें ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड के साथ काम करना होगा जोकि संशयपूर्ण लग रहा हैं, फोर्ड के साथ काम करने में कोई विवाद उत्पन्न न हो ऐसा संभव नहीं लगता। यद्यपि फोर्ड ‘फिक्सेशन विद टोरंटो’ के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। ज्ञात हो कि मेयर के रुप डाग फोर्ड को जनता ने स्वीकार नहीं किया था, गत चार वर्ष पूर्व नगर निगम चुनावों में जनता ने डाग फोर्ड को अस्वीकार करते हुए जॉन टोरी को चुना था, और अब वहीं फोर्ड ओंटेरियो के प्रीमियर के रुप में कार्य कर रहे हैं। लेकिन टोरी और फोर्ड के मध्य पार्षद सीट कटौती का मुद्दा बहुत अधिक विवादों में चला। इस विवाद के चलते फोर्ड और टोरी के मध्य कार्यों में खटास होने की संभावना जताई जा रही हैं। फोर्ड ने टोरंटो के फिक्सेशन के साथ साथ कई और योजनाओं पर भी काम करना आरंभ कर दिया हैं, जिसमें से डाऊनटाउन कैशीनों को कार्यन्वित करना भी एक मुख्य योजना में शामिल हैं। टोरी समर्थकों के अनुसार ओंटेरियो को ड्रग उपभोग स्थानों के विकास हेतु और अधिक फंडींग की आवश्यकता हैं जिसे सरकार को समझना होगा और इसके लिए सिटी की सहायता करनी होगी। लेकिन विचार की यह बात हैं कि सिटी के सभी कार्य प्रीमियर और मेयर की आपसी सहमति के पश्चात ही अनुबंधित किए जा सकते हैं और यदि इनमें आपस में कोई भी विवाद रहा तो कोई भी कार्य उचित समय पर नहीं हो सकेगा, इस बात का भय सभी को सता रहा हैं। पीलॉन ने बताया कि पिछली सरकारों के साथ मिलकर सफलता के साथ मेयर ने काम किया, परंतु जिसके लिए प्रमुख उद्देश्य सिटी का विकास रहता हैं।
Comments are closed.