मात्र 347 मतों से जीते रॉन स्टारर ने वार्ड 6 की सीट
मिसिसॉगा। मिसिसॉगा के वार्ड 6 काउन्सिल सीट पर बहुत ही दिलचस्प मुकाबला हुआ, जिसका फैसला मध्यरात्रि के पश्चात आया, जू हार्ननेक और रॉन स्टारर के मध्य चले कड़े मुकाबले के मध्य यह फैसला लिया गया कि स्टारर की जीत बहुत कम अंतर से हुई। अंत तक यहीं नहीं पता चल पा रहा था कि आखिर कौन जीतेगा? ज्ञात हो कि इस वार्ड में 75 प्रतिशत वोटिंग हुई जिसका परिणाम सबसे बाद में आया। रॉन स्टारर ने अपने संदेश में कहा कि यह जीत उनके जोरदार प्रचार का नतीजा हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से ही आशा थी कि जीत उन्हीं की होगी, और इस सीट के लिए उन्हें 4,859 मत मिलें जबकि उनके प्रबल प्रतिद्वंदी हार्ननेक को 4512 मत मिले, वहीं अन्य उम्मीदवार गेरी गु फिनीशिंग 1,577 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहें। स्टारर ने कहा कि वह चुनाव चिन्हों के गलत उपयोग पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं, इन चुनावों में भी कई सार्वजनिक स्थानों पर चुनाव चिन्हों के पोस्टर व अन्य प्रकार से लगाकर उनकी शोभा को नष्ट किया गया। बताया जाता हैं होर्ननेक ने अपनी बैंक की नौकरी छोड़कर इन चुनावों में अपनी उम्मीदवारी जताई थी, परंतु उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वार्ड 6 की मान्यता नहीं समाप्त की गई जबकि दो अन्य वार्डों को समाप्त कर दिया हैं, केवल तीन पदस्थ ही पूरे चुनाव में ऐसे रहे जो पिछले दो दशकों से जीतते आ रहे हैं। उनमें से स्टारर एक रहे।
Comments are closed.