कार्बन टैक्स में मिलने वाली छूट सीधे तौर पर नागरिकों को मिलेगी : ट्रुडो
प्रधानमंत्री ने बताया कि नई कर प्रणाली में राज्यों के लिए कोई योजना नहीं हैं
औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपनी नई कार्बन टैक्स छूट प्रणाली का अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि अब से इस कर में मिलने वाली छूट का लाभ केवल उन परिवारों को मिलेगी जो इसके लिए भुगतान कर रहे हैं, जिन लोगों ने प्रदूषण फैलाने का कार्य बिना रुके जारी कर रखा हैं उन्हें अवश्य रुप से इस कर का भुगतान करना होगा। इस मौके पर अपने साक्षात्कारों में प्रधानमंत्री ने इस बारे में पूर्ण प्रणाली को विस्तारपूर्वक भी समझाया, उन्होंने कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए हमने एक प्रयास प्रारंभ किया हैं, जिससे लोग भुगतान के डर से इसे कम फैलायें और यदि कोई व्यक्ति अधिक भुगतान करता हैं तो उसे इस टैक्स में कुछ राहत देने का प्रावधान भी रखा गया हैं। 1310 न्यूज को दिए अपने साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ने अपने विचार रखें और आगे कहा कि ज्ञात हो कि अभी देश के चार राज्यों द्वारा कार्बन टैक्स नहीं लिया जा रहा हैं जिसके कारण ओंटेरियो, न्यू ब्रुन्सविक, सासकेटचेवन और मनीतोबा राज्यों को केंद्र की प्रणाली को अपनाना होगा और निवासियों को इसकी छूट का लाभ भी देना होगा। देश के शेष राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को इस बात के चयन की पूरी छूट होगी कि वे अपने राज्य के नियमों को माने या केंद्र सरकार की छूट प्रणाली में शामिल हो। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने प्रारंभ से ही प्रदूषण मुक्त कैनेडा की कल्पना की हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए कार्बन टैक्स पर भुगतान की नीति को आरंभ किया गया, जिससे लोगों में इसे बढ़ाने को रोकने की आदत बने। उन्होंने लोगों से वादा किया था कि उनके कार्यकाल में एक पैनी का भी अनुचित उपयोग नहीं होगा। जलवायु परिवर्तन की लड़ाई में उनके नई कार्बन टैक्स नीति के सफल होने की उन्होंने कामना भी की। ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व ओंटेरियो में शासित सरकार ने सभी प्रकार के उत्सर्जन पर भुगतान लेने का प्रावधान रखा था, परंतु उसे नकारते हुए केंद्र सरकार ने उस योजना को निरस्त कर दिया था।
Comments are closed.