दिल में कैनेडा, जुबां पर फ्रेंच

Portrait of a boy with the flag of Canada painted on his face फ्रेंच भाषा का जन्म भले ही फ्रांस में हुआ है। लेकिन कैनेडा, कई यूरोपियन, अफ्रीकन देशों में फ्रेंच को पहली या दूसरी राष्ट्रीय भाषा का दर्जा मिला हुआ है। युवाओं के सिर फ्रेंच भाषा सीखने का भूत सवार हुआ है। लेकिन हैरानी की बात यह कि जिस देश की यह भाषा है वहां जाने के लिए युवा फ्रेंच नहीं सीख रहे। फ्रांस जाने की बजाए युवा वर्ग कैनेडा में बसने के लिए फ्रेंच को सीख रहे हैं। जीएनडीयू कैंपस में स्थित विदेशी भाषा विभाग में शनिवार को आयोजित की गई काउंसलिंग में हिस्सा लेने आए युवाओं से बातचीत से यह जानकारी हासिल हुई।
विदेश में बसने की चाहत रखने लोगों की पहली पसंद कैनेडा है। लोगों का मानना है कि कैनेडा में रोजगार के साधन, सामाजिक सुरक्षा व और कई अन्य सुविधाएं अन्य देशों के मुकाबले यादा बेहतर है। अमरीका व आस्ट्रेलिया में विदेशियों को परमानेंट रेजीडेंसी (पीआर) हासिल करना जहां मुश्किल हो गया है वहीं कैनेडा में पीआर के लिए नियम थोड़े नरम हैं। कैनेडा द्वारा तय की गई योग्यताएं पूरी करने वाले विदेशियों को आसानी से पीआर मिल जाती है। फ्रेंच भाषा को कैनेडा में दूसरी राष्ट्रीय भाषा का दर्जा मिला हुआ है। वहां सरकारी कार्यालयों में अंग्रेजी के अलावा फ्रेंच का इस्तेमाल भी होता है। कैनेडा की क्यूबिक स्टेट में तो अंग्रेजी की बजाए केवल फ्रेंच भाषा का ही इस्तेमाल होता है। जिस किसी को भी फ्रेंच भाषा की जानकारी है व उसने मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से डिप्लोमा हासिल किया है उसे पहल के आधार पर पीआर मिल जाती है। कैनेडा में प्वाइंट सिस्टम के आधार पर पीआर देने का प्रावधान है व फ्रेंच भाषा के डिप्लोमा होल्डर को अन्य के मुकाबले अधिक अंक मिलते हैं।
नर्सिग की छात्राओं में फ्रेंच

जीएनडीयू के विदेशी भाषा विभाग में फ्रेंच भाषा के डिप्लोमा में दाखिला लेने पहुंची युवतियों में यादातर संख्या नर्सिग की पढ़ाई करने वाली छात्राओं की थी। अमृतसर स्थित विभिन्न कालेजों में बीएससी नर्सिग करने वाली छात्राओं नवदीप, पूजा, दीपिका, राजवंत कौर का कहना है कि कैनेडा में नर्सिग की पढ़ाई करने वाली छात्राओं के लिए रोजगार व वहां बसने के बहुत यादा अवसर हैं। ऐसे में अगर उन्हें फ्रेंच भाषा का ज्ञान हो तो सोने पर सुहागा वाली बात है। कैनेडा में पीआर के लिए अप्लाई करने वाले वि। ार्थियों को फ्रेंच भाषा के अलग प्वाइंट दिए जाते हैं। अगर फ्रेंच भाषा में बेहतर पकड़ है तो कैनेडा की क्यूबिक स्टेट में आसानी से पीआर व अछा खासा रोजगार मिल जाता है।

You might also like

Comments are closed.