ईवानस ने मिसिसॉगा में नए पुलिस मुख्यालय का उद्घाटन किया

ब्रैम्पटन। मिसिसॉगा के 7150 मिसिसॉगा में पुलिस प्रमुख जैनीफर ईवानस ने अधिकारिक तौर पर नए पील प्रांतीय पुलिस मुख्यालय का उद्घाटन किया। बताया जाता हैं कि 92,000 वर्ग फुुट में फैले इस भवन का निर्माण लगभग 7.59 एकड़ में किया गया हैं और यहां पर 232 कर्मचारी कार्यरत हैं, यहां पर मुख्य प्रबंधन ग्रुप के साथ साथ कई प्रशासनिक ब्यूरो जैसे कॉरपोरेट कम्युनिकेशनस, कॉरपोरेट प्लानिंग एंड रिसर्च, मानव संसाधन, वित्त, फ्रैंकलटीज प्रबंधन और व्यवसायिक मानक आदि शामिल हैं। गौरतलब हैं कि देश का सबसे पहला पील प्रांतीय पुलिस मुख्यालय 31 दिसम्बर, 1973 को ब्रैम्पटन के 168 कैनेडी रोड़ 5 पर खोला गया जिसे बाद में 30 अक्टूबर 1981 में ब्रैम्पटन के 7750 हुरनटेरियो में स्थानांतरित कर दिया गया। जबसे उस भवन का नाम सर राबर्ट पील सेंटर कर दिया गया। यहां पर 100 से अधिक कर्मचारी, सेवानिवृत्त अधकारी, सामाजिक कार्यकर्त्ता और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति पर रिबन-कटींग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अलावा इस समारोह में पुलिस सर्विस बोर्ड और ओंटेरियो के सामाजिक सुरक्षा व करेक्शनल सर्विसस के मंत्री माईकल टीबोलो भी मौजूद थे।
You might also like

Comments are closed.