कैनेडा पोस्ट के कर्मियों ने की हड़ताल
अनिश्चित कालीन हड़ताल के कारण विक्टोरिया, एडमॉनटन, विंडसर और हैलीफैक्स के इलाकें हुए सबसे अधिक प्रभावित
औटवा। 50,000 कैनेडा पोस्ट के कर्मचारियों की यूनियन ने अपनी अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा कर दी हैं, गत सोमवार से प्रारंभ हुई इस हड़ताल का कारण यूनियन की मांगों को पूरा नहीं करने का बताया जा रहा हैं, यूनियन ने अपनी प्रमुख मांगों में रोजगार सुरक्षा की मांग रखी हैं जिसे फिलहाल कैनेडा पोस्ट ने ठुकरा दी हैं। इसके लिए मध्यस्थ की घोषणा भी की जा सकती हैं। कैनेडा पोस्ट के प्रवक्ता जॉन हैमीलटन ने कहा कि इस हड़ताल की सूचना हमें केवल एक साधारण मेल द्वारा की गई, जिसमें हमें बताया गया कि देश में किन-किन स्थानों पर यह हड़ताल प्रभावित रहेगी। यूनियन के अधिकारियों के अनुसार समझौते की डील न होने के कारण यह कार्य अपनाया गया । उन्होंने आगे कहा कि नए अनुबंध समझौते के अंतर्गत कोई भी सफल वार्ता न होने के कारण इस हड़ताल को साकार रुप दिया गया। कैनेडा पोस्ट की प्रवक्ता हैमीलटन के अनुसार हमने वेतन वृद्धि, रोजगार सुरक्षा और भविष्य में मिलने वालों के लाभ हेतु यह वार्ता आरंभ की थी, परंतु इसके असफल होने से स्थिति और अधिक गंभीर हो गई और इन कर्मचारियों ने हड़ताल को अपना अंतिम लक्ष्य बनाया। वहीं दूसरी ओर सीयुपीडब्ल्यू के अध्यक्ष माईक पालेचेक ने कहा कि उनका मुख्य मुद्दा रोजगार सुरक्षा हैं जिसे गलत तरीके से पेश किया गया, उनकी मांग जबरन ओवर टाईम न करवाना, उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना और सुरक्षित मापन व लिंग समानता आदि को लक्षित किया गया, जो अभी तक सुलझाएं नहीं गए जिस कारण उन्होंने हड़ताल का प्रारुप अपनाया।
Comments are closed.