कैनेडा में छाई कैंट के मैकेनिकल इंजीनियर की फोटोग्राफी
टोरंटो-कैनेडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में लगी फोटो प्रदर्शनी में कैंट के मनिंदर सिंह सोढ़ी द्वारा खींची गई तस्वीरें वहां मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं। सोढ़ी ने श्री आनंदपुर साहिब के धार्मिक उत्सव ‘होला महल्लाÓ को तस्वीरों के माध्यम से साकार किया है। दिलचस्प पहलू यह है कि सोढ़ी प्रोफेशनल फोटोग्राफर नहीं हैं बल्कि मैकेनिकल इंजीनियर हैं और कैंट में रेस्टोरेंट चलाते हैं।
30 जून को सिख धरोहर संग्रहालय में शुरू हुई यह प्रदर्शनी दो महीने चलेगी। यह पहला मौका है जब सोढ़ी के कैमरे से कैद की गई तस्वीरें विदेश में लगी प्रदर्शनी में शामिल हुई हैं।
30 तस्वीरों में उन्होंने इस धार्मिक उत्सव के अनोखे रंग दिखाए हैं। इनमें सिखों की पुरातन युद्ध कला गतका को प्रस्तुत करते निहंग, सिरों पर सजी अनोखी पगडिय़ां, खालसा वेशभूषा में सिख, लंगर सेवा करती संगत, पवित्र सरोवर में डुबकी लगाती संगत, मेले में लगे झूले..जैसे मोहक दृश्य हैं। सोढ़ी ने शौकिया तौर पर फोटोग्राफी शुरू की थी। पिछले 13 वर्षो से वे हर बार इस धार्मिक उत्सव में फोटोग्राफी करते आ रहे हैं। 2011 में उनकी तस्वीरों की प्रदर्शनी चंडीगढ़ में भी प्रदर्शित हो चुकी है।
फोटोग्राफर पिता हैं सोढ़ी की प्रेरणा
सोढ़ी अम्बाला में अपनी फैमिली के रेस्टोरेंट संचालन में हाथ बंटाते हैं लेकिन फोटोग्राफी का शौक उन्हें बचपन से है। इस शौक को पूरा करने के लिए समय निकाल लेते हैं। सोढ़ी का कहना है कि फोटोग्राफी की प्रेरणा उन्हें अपने पिता एवं जाने माने फोटोग्राफर भाग सिंह से मिली जो उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित हैं। सोढ़ी ने लंबे समय तक अपने पिता से फोटोग्राफी के गुर सीखे हैं। उनका कहना है यूं तो उन्हें हर प्रकार की फोटोग्राफी पसंद है लेकिन उनकी धार्मिक फोटोग्राफी में विशेष । चि रही है।
Comments are closed.