औटवा के वित्तीय अपडेट में 16 बिलीयन डॉलर के प्रतियोगितात्मक सुधार होगें 

– अमेरिकी कर सुधार के जवाब में किया गया विशेष परिवर्तन
औटवा। वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू  वार्षिक घाटे के दबाव को कम करने के लिए आगामी बजट में नए प्रस्तावना लाने की घोषणा की, जिसके अंतर्गत औटवा द्वारा नई वित्तीय प्रणाली के सुधार में 16 बिलीयन डॉलर के प्रतियोगितात्मक सुधार की विशेषता का उल्लेख किया गया हैं। मॉरन्यू ने इस प्रस्ताव का मुख्य उद्देश्य बाहरी कंपनियों का निवेश अमेरिका के स्थान पर कैनेडा में प्रोत्साहित करना बताया। मॉरन्यू ने आगे कहा कि इस समय कैनेडा की स्थिति बहुत अच्छी चल रही हैं, परंतु हमें यह ज्ञात होना चाहिए कि भविष्य में और अधिक सुधार के लिए अभी से प्रयास करने होंगे। इसके लिए हमें सभी प्रकार के व्यापारिक क्षेत्रों में निवेश के लिए आगे बढ़ना होगा तभी सही रुप में वित्तीय सुधार हो सकेगा। सरकार के अगले वित्तीय पड़ाव के अंतर्गत देश की सभी प्रकार की कंपनियों को अपनी संपत्तियों के नवीनीकरण का सुझाव दिया हैं, जिसमें उन्हें 14 बिलीयन डॉलर से अधिक केंद्रीय ट्रेजरी मिल सकती हैं जोकि अगले पांच वर्षो में मिलेगी परंतु इसके लिए उन्हें अपने व्यवसायों को आधुनिक स्तर पर प्रमाणित करना होगा। कैनेडियन एक्पोर्टरों के लिए नए बाजारों का निर्माण किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक मात्रा में विदेशी विनिमय हो सके और देश की आर्थिक दशा में सकरात्मक सुधार हो सके। सरकारी परियोजना के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 में घाटा 18.1 बिलीयन डॉलर, वर्ष 2019-20 में घाटा 19.6 बिलीयन डॉलर और 2020-21 में घाटा 18.1 बिलीयन डॉलर रहने का अनुमान दर्शाय गया, जिससे यह प्रमाणित होता हैं कि वर्ष दर वर्ष सरकार घाटा कम होता जाएगा जिसका लाभ देशवासियों को होगा और इसके उत्तम परिणाम सभी को मिलेगें। लेकिन सरकार ने अभी तक अपने घाटों को पाटने के लिए कोई टाईम टेबल का विमोचन नहीं किया हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों ने इसे एक असफलता बताया और कहा कि संतुलन लाने में सरकार हर क्षेत्र में असफल रही हैं, विपक्षियों के अनुसार लिबरलस ने वर्ष 2015 में संतुलन वर्ष की घोषणा 2019 के रुप में की थी, परंतु अब इसे बढ़ाकर अगले पांच वर्षों पर सरका दिया गया, जिसके कारण यह वक्तव्य सरकार की असफलता को दर्शा रहा हैं।
You might also like

Comments are closed.