प्रस्तावित हाई-स्पीड रेल कोरीडोर योजना में टोरीज ने दर्शाई गड़बड़ियां
टोरंटो। टोरंटो और विंडसर के मध्य आरंभ होने वाली मल्टीबिलीयन डॉलर की हाई – स्पीड कोरीडोर योजना के लिए वर्तमान सरकार ने कुछ सवाल उठाएं हैं और आशंका जताई है कि इस प्रस्ताव के प्रारंभिक कार्यों में कुछ गड़बड़ियां की गई हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए। ज्ञात हो कि इस योजना का आरंभ पूर्व लिबरल सरकार ने किया था। सरकार के अनुसार परिवहन क्षेत्र में क्रांतिकारी आवश्यकताओं को पूरा करने वाली इस योजना के लिए सभी को बेहद आशा हैं और पीसी पार्टी की सरकार भी चाहती है कि यह योजना जल्द ही पूर्ण हो और लोगों को परिवहन के नए आयाम प्राप्त हो सके। परिवहन मंत्री जैफ युरेक ने बताया कि यह बहुत बड़ी परियोजना हैं, और हम सुनिश्चित होना चाहते है कि इसे पूरे पारदर्शिता के साथ किया जा रहा था तभी इसके आगे के कार्यों को भी भलीभांति आरंभ किया जा सकेगा। पूर्व लिबरल सरकार के अनुसार यह योजना वर्ष 2025 तक पूर्ण हो जाएंगी और इसका विस्तार 2031 तक विंडसर तक कर लिया जाएगा, जिसके लिए 11 बिलीयन डॉलर का प्रस्ताव पारित किया गया था। लिबरल सरकार ने जनता से वादा किया था कि वे 250 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने वाली इस ट्रेन के निर्माण में कोई भी कौताही नहीं बरतेंगे, इसके आरंभ होने के पश्चात टोरंटो से विंडसर चार घंटे में पहुंच जाएंगे, पूर्व प्रिमीयर कैथलीन वीन ने इसके लिए कहा था कि इस योजना से केवल परिवहन क्रांति ही नहीं आएंगी अपितु देश के विकास में भी एक बहुत बड़ी भूमिका सत्यापित हो सकेगी। परंतु वर्तमान सरकार के परिवहन मंत्री युरेक का मानना है कि इस योजना को पारित करने से पूर्व कई खामियां रखी गई, इसके लिए प्रावधानित फार्म लैंडस का कोई भी उचित निर्णय नहीं लिया गया, जिससे इस योजना में अधिक से अधिक उपजाऊ भूमि का समावेश हो जाएगा। परियोजना के एडवाईजरी बोर्ड के प्रमुख डेविड कॉलनेट ने इसे डिशबैंडड बताया और कहा कि हमने इस प्रस्ताव से पहले सभी पहलुओ पर भली प्रकार से गौर कर लिया था उसके पश्चात ही इसे पास किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इसे हाईवे 401 की भांति वायु दबाव से भी मुक्त रखा गया हैं। जिससे इसमे यात्रा की क्षमता भी बढ़ सके। परंतु दूसरी ओर एनडीपी नेता लीजा ग्रेटजेकी ने इस योजना में देरी को दुखद बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार पिछली सरकार की गलतियां ढंूढने के स्थान पर योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने की योजना बनाएं।
Comments are closed.