नए सिटी स्टाफ ने कमेटियों को घटाने का सुझाव रखा
– प्रांतीय सरकार के काउन्सिल कटौती के जवाब में नए सिटी स्टाफ ने सिटी हॉल में कमेटियों के निर्माण में भी कमी करने का प्रस्ताव जारी किया, पार्षदों का मानना है कि इससे बोर्डों की नियुक्ति में भी होगी कमी
टोरंटो। अगले सप्ताह से प्रारंभ होने वाले नगर निगम के नए सत्र की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, परंतु पार्षदों ने अभी से अपनी टिप्पणियां जारी करके उथल-पुथल की राजनीति आरंभ कर दी हैं, वर्तमान नवनिर्वाचित पार्षदों का मानना है कि सत्र में कमेटियों की संख्या में कमी की जाएं, जिससे बोर्डों की संख्या में भी कमी आएंगी और इसके लिए नई नियुक्तियां भी नहीं करनी होगी। वर्तमान ओंटेरियो सरकार के पार्षद कटौती प्रस्ताव के पश्चात काउन्सिलरों द्वारा इस नए प्रस्ताव की पेशकश की गई। रिपोर्ट में यह बताया गया कि इससे पूर्व सत्र में पार्षदों की संख्या अधिक होने से वार्डों पर नियंत्रण के लिए कमेटियां बनाई जाती थी, जो अब आधी रह जाने के कारण कमेटियों की आवश्यकता भी कम हो गई हैं, इसके लिए विशेष कमेटियों से ही कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। अगले सप्ताह होने वाली पहली सभा में मेयर को शामिल करके कुल 26 सदस्य भाग लेंगे जिसके लिए कमेटियों का भार बढ़ाना उचित नहीं।
मौजूदा स्थिति में सिटी काउन्सिल द्वारा कमेटियों की संख्या सात से घटाकर चार कर दी गई हैं जिसमें प्रत्येक में छ: सदस्य होंगे। माना जा रहा हैं कि इससे इस बार के सत्र में कई क्षेत्रों को आपस में मिश्रित किया जाएगा जिसमें मुख्यत: सामाजिक व आर्थिक विकास, सरकार व लाईसेंसींग कार्य, निर्माण और पर्यावरण व योजना एवं हाऊसींग संबंधी कार्य होंगे।
ज्ञात हो कि इस बार मेयर की कार्यकारी कमेटी भी घट गई हैं पहले इस कमेटी में जहां 13 सदस्य होते थे वहीं इस बार केवल आठ सदस्य ही शामिल होंगे। सिटी हॉल में सभी निकायों के आकारों में कमी की गई हैं और सदस्यों पर अधिक कार्य भार डाला गया हैं। जिसमें बजट कमेटी, ऑडिट कमेटी और सिविक नियुक्तियां कमेटी और स्ट्रीकींग कमेटी ही कार्यन्वित रखी जाएंगी। इससे बोर्डों की संख्या में भी कमी आएंगी और इनके निर्माण के खर्चों में भी बचत हो सकेगी।
मेयर जॉन टोरी ने इस प्रकार विभागों के बटवारे पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि सभी सदस्य अपने कार्यों को बहुत ही उम्दा तरीके से नियोजित कर रहे हैं, और नए सत्र का प्रारंभ सभी अपनी अपनी जिम्मेदारियों के साथ प्रारंभ करेंगे।
कार्यालय व स्टाफ का बजट बढ़ाया जाएं :
काउन्सिल सदस्यों का कहना हैं कि इस बार कार्यालय व स्टाफ के बजट में वृद्धि करना अनिवार्य कार्य होना चाहिए, निगम वार्डों में जनसंख्या 62,000 से बढ़कर 110,000 तक पहुंच गई हैं जिससे काउन्सिलरों का कार्य भार भी बढ़ गया हैं और यदि उन्हें उचित धन नहीं उपलब्ध करवाया गया तो वह इसे संतुलित रखने में असहज हो जाएंगे। ज्ञात हो कि अभी फिलहाल इस सत्र के लिए 241,000 डॉलर प्रति काउन्सिलर और कार्यालय खर्चों के लिए 34,000 डॉलर का बजट पारित किया गया हैं, परंतु सदस्यों के अनुसार इसमें वृद्धि करना आवश्यकता होगी।
विशेष कमेटी द्वारा सुशासन प्रक्रिया की जांच :
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि सिटी काउन्सिल के दो तिहाई सदस्यों की एक विशेष कमेटी तैयार की जाएं जो सरकार के प्रशासनिक कार्यों की जांच कर सके और समय-समय पर इसमें होने वाले उचित बदलावों के बारे में भी उन्हें सुझाव दे सके। इसके अलावा भी काउन्सिल में होने वाले परिवर्तनों के बारे में गहन चर्चा द्वारा उचित प्रबंध करें।
Comments are closed.