जीएम बंदी की हवा के पश्चात मार्टीनेरा ने भी करेगा अजैक्स ऑटोमोटिव संयंत्र को बंद
टोरंटो। मार्टीनेरा इंटरनेशनल ने स्पष्ट कहा कि यदि जीएम संयंत्र अगले वर्ष तक अपना उत्पादन औसवा में बंद कर देगा तो मजबूरन उन्हें भी अपने उत्पाद श्रृंखला को बंद करना होगा। जिसका कारण उनके उत्पाद की आपूर्ति पर प्रभाव को बताया जा रहा हैं। मार्टीनेरा के कार्यकारी चैयरमेन रॉब वाईल्डेबोर ने बताया कि कंपनी के पास और कोई भी चयन शेष नहीं हैं, क्योंकि उनका सबसे बड़ा आपूर्ति कर्त्ता संयंत्र जनरल मोटर्स हैं और यदि वह अपना संयंत्र इस प्रांत में बंद कर देगा तो उन्हें वित्तीय समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं इसके लिए अब उन्हें अन्य स्थान को खोजना होगा जहां वे अपने नए संयंत्र को स्थापित कर सके। परंतु उन्होंने यह स्पष्ट कहा कि वे अपने 77 कर्मचारियों को अपने स्थानातंरित स्थान पर कार्य करने के लिए नई पेशकश देंगे इसमें कोई भी समस्या नहीं होगी, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जीएम अपने वाहनो के संयंत्र नहीं बनाएंगा तो उन्हें मार्टीनेरा के उत्पादों की कोई भी आवश्यकता नहीं होगी जिससे परेशानी बढ़ सकती हैं और इसका सबसे बुरा असर कंपनी की आर्थिक दशा पर पड़ेगा जिसके कारण कंपनी समय रहते ही इसके लिए आवश्यक उपाय करने में जुट गई हैं। गत दिनों जीएम के प्रवक्ता ने भी स्पष्ट किया कि यदि जीएम संयंत्र औसवा में बंद होता हैं तो इससे संबंधित अन्य संयंत्रों पर इसका बुरा असर पड़ेगा और जल्द ही वे भी तालाबंदी के कगार पर पहुंच सकते हैं। अमेरिकी धमकी के पश्चात जीएम के शेयरों में भारी गिरावट आ रही हैं, परंतु अग्रिम परेशानियों का हवाला देकर जीएम अपनी बात का खुलासा अभी तक नहीं कर पाया है।
Comments are closed.