टोरी सरकार ने पेश की जलवायु परिवर्तन योजना
इस योजना को ट्रुडो के कार्बन टैक्स् के बिना प्रस्तुत किया गया
कार्बन टैक्स पर पर्यावरण मंत्री ने कहा कि केवल इसे लेने से ग्रीन हाऊस गैस उत्सर्जन से बचा नहीं जा सकता
टोरंटो। ओंटेरियो की टोरी सरकार ने पिछली लिबरल सरकार के कैप-एंड-ट्रेड सिस्टम को समाप्त करने के पश्चात अपनी नई जलवायु परिवर्तन योजना का विमोचन किया, इस नई योजना की कार्य प्रणाली को समझाते हुए पर्यावरण मंत्री रॉब फिलीप्स ने कहा कि यह एक स्पष्ट और सरल योजना हैं जो सभी को समझ आ सकेगी और इसमें आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई दुविधा नहीं होगी। आज उत्तरी टोरंटो में आयोजित एक कार्यक्रम में इस योजना की घोषणा की गई। फिलीप्स ने यह भी बताया कि इस नई योजना में लोगों से कार्बन टैक्स नहीं लिया जाएगा, जिसे केंद्र सरकार ने लेने के लिए प्रस्तावित किया था। उन्होंने आगे कहा कि इसके नहीं लेने के पीछे हमारे अपने कारण हैं और इसके लिए हम कोर्ट का सहारा लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ओंटेरियो की जनता इस प्रकार के करों का बोझ नहीं उठा सकती इसलिए उन्होंने पहले कैप-एंड-ट्रेड सिस्टम को समाप्त किया और अब कार्बन टैक्स भी नहीं लागू किया। फिलीप्स ने अपने संदेश में कहा कि सरकार ने जनता से वादा किया हैं कि वे उन्हें सभी सुविधाएं कम से कम लागतों पर मुहया करवाएंगे जिसके लिए वे वचनबद्ध हैं, इसी श्रृंखला में सरकार ने अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए इस नई किफायती योजना का अनावरण किया हैं, जिसका लाभ लोगों को जल्द ही मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2015 में पिछली सरकार द्वारा अपने प्रस्तावों के कारण 3 बिलीयन डॉलर के सिस्टमों को बंद कर दिया गया था, परंतु हमने आर्थिक दृष्टि से केवल 1.5 बिलीयन डॉलर के सिस्टमों को ही स्थगित किया हैं। ज्ञात हो कि गत सितम्बर में ओंटेरियो के पर्यावरण आयुक्त डियाने सैक्सी ने वर्तमान सरकार द्वारा कैप-एंड-ट्रेेड योजना के बंद करने का विरोध किया था और बताया था कि यह बंदी पर्यावरण परिवर्तन की योजनाओं को प्रभावित करेगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार नई जलवायु परिवर्तन योजना कम फंड में अधिक असरदार साबित होगी इसकी रुप रेखा ऑस्ट्रेलिया के उत्सर्जन प्रोग्राम पर आधारित हैं जिससे लोगों को कम कर देकर अधिक लाभ मिल सके और जलवायु प्रदूषण को भी काफी हद तक रोका जा सके। इस नई योजना पर अभी तक किसी भी समीक्षक की कोई राय नहीं आई हैं जिसके लिए हमें इंतजार करना होगा।
Comments are closed.