क्यूबेक को समझनी होगी आज की सच्चाई

 देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के बावजूद क्यूबेक द्वारा 1.4 बिलीयन डॉलर के आवंटन की मांग पर वेस्टर्न राजनेता भड़के
टोरंटो। समानता के नाम पर क्यूबेक द्वारा अगले वर्ष के लिए प्रांत से 1.4 बिलीयन डॉलर की मांग पर सभी वेस्टर्न राजनेताओं ने क्यूबेक सरकार पर ऊंगली उठाते हुए कहा कि उन्हें आज की सच्चाई समझनी होगी। सासकेटचेवान के प्रीमियर स्कॉट मू ने कहा कि इस प्रकार एक प्रदेश को अधिक आवंटन ‘समस्या’ का कारण बनेगा। वहीं अल्बर्टा के वित्तमंत्री जू सेसी ने कहा कि यह समानता कैसे होगी जिसमें केवल एक क्षेत्र ने अपने विकास के लिए इतना अधिक अनुदान की मांग उठा दी हैं। जबकि क्यूबेक प्रीमियर फ्रांसकोईस लेगाउल्ट ने कहा कि वह समानता के कार्यों की पूरी सूची सभी को प्रस्तुत करेंगे जिसके पश्चात ही उन्होंने इतनी राशि की मांग की हैं। सबसे पहले उन्होंने कहा कि प्रदेश के अर्जन का मुख्य स्त्रोत कैनेडा पाईपलाईन प्रोजैक्ट, एनर्जी ईस्ट, आदि की समीक्षा के पश्चात ही यह निर्णय लिया गया हैं कि इस पर और अधिक खर्च किया जाएं, वहीं दूसरी ओर अन्य क्षेत्रों से क्यूबेक ने सदैव ही स्वच्छ एनर्जी का प्रमाण प्रस्तुत किया हैं। इस उत्तर से अल्बर्टा प्रीमियर को कोई भी संतोष नहीं मिला और उन्होंने कहा कि यह समय के अनुसार तेल के दामों पर प्रभाव करता हैं, जिसे व्यवस्थित ढंग से प्रयोग करने पर इसके मूल्यों में कमी भी की जा सकती हैं। वहीं दूसरी ओर क्यूबेक के आंतरिक कार्यक्रम मंत्री ने बताया कि इस मुद्दे पर हम अल्बर्टा के साथ कोई झगड़ा नहीं कर सकते और हमारे स्वयं के कारण हैं जिसके लिए हम इतनी अधिक राशि की मांग कर रहे हैं। परंतु अभी भी अधिकतर नेताओं का मानना हैं कि क्यूबेक द्वारा इस प्रकार से अधिक धन पर अड़े रहना उचित नहीं।
You might also like

Comments are closed.