15 साल का एंडरसन बनना चाहता हैं प्रधानमंत्री

औटवा। सपनों की उड़ान कितनी ऊंची यह कोई तय नहीं कर सकता इसी बात का उदाहरण ओंटेरियो के एक 15 वर्षीय लड़के आयडेन एंडरसन ने प्रमाणित कर दी, अपने एक साक्षात्कार में उसने कहा कि उसका नाम सभी याद रखे क्योंकि भविष्य में वह एक दिन अवश्य इस देश का प्रधानमंत्री बनेगा। पार्लियामेंट हिल न्यूज कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एंडरसन ने कहा कि यद्यपि उसे दिल की बीमारी हैं और वह कई बार अस्पताल भी जा चुका हैं, इसके अलावा उसकी चार बार ओपन हार्ट सर्जरिज भी की जा चुकी हैं, परंतु उसने अपनी उम्मीद कभी नहीं छोड़ी और इसके लिए वह जीवन भर प्रयास करता रहेगा। अपने संबोधन में उसने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए स्पष्ट कहा कि वह एक दिन अवश्य ही प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो की कुर्सी  पर बैठेगा और इसमें कितना भी समय लगे इस बात की उसे परवाह नहीं। पत्रकारों को बताते हुए उसने आगे कहा कि संसद में आना और उसे प्रत्यक्ष देखना उसकी दिली ख्वाहिश थी जो आज पूरी हो गई। अब वह इससे आगे की सोचेगा और समय के अनुसार अपने को इतना अधिक सक्षम बनाएंगा कि आगे चलकर इस देश का सफल प्रधानमंत्री बन सके। उसने यह भी बताया कि उसे राजनीति में बचपन से ही रुचि रही हैं और इसके लिए वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यवाही पर भी गहराई से शोध करता हैं। ज्ञात हो कि एंडरसन ने इस वार्ता के पश्चात प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो से मुलाकात भी की और कैनेडा की विदेश नीतियों के अंतर्गत कैसे अफ्रीका और मिडील ईस्ट की मदद की जा सकती हैं इस पर गहन चर्चा भी की।
You might also like

Comments are closed.