खाद्य सुरक्षा बिल का हश्र मिड-डे-मील जैसा ही होगा`
वाराणसी – योगगुरू रामदेव ने कहा कि कांग्रेस का खाद्य सुरक्षा विधेयक अधिकाधिक वोट पाने के लिए राजनीतिक तिकड़म है और उसका उसकी महत्वपूर्ण योजना मध्याह्न भोजन जैसा ही हश्र होगा।
रामदेव ने यहां कहा, ‘कांग्रेस ने अधिकाधिक वोट पाने के लिए सस्ते चावल, गेहूं और दालों का वादा कर अपनी नयी खाद्य योजना शुरू की है। लेकिन इस योजना का हश्र वर्तमान के मध्याह्न भोजन जैसा ही होगा। ’ गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन व्यक्त करते हुए रामदेव ने कहा कि मोदी देश के कल्याण के लिए काम करना चाहते हैं और समाज के मुद्दों के लिए संघर्ष करने को तैयार हैं।
Comments are closed.