मिसिसॉगा के हाई स्कूल को किया गया लॉक डाऊन

– सूत्रों के अनुसार एक कार्यक्रम में बिन बुलाएं छात्र के पास हथियार मिलने पर उठाया गया यह कदम
मिसिसॉगा। स्कूल प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि गत 11 दिसम्बर को मिसिसॉगा के एक प्रख्यात हाई स्कूल को लॉक डाऊन कर दिया गया, इसका कारण स्कूल परिसर में हथियार मिलना बताया जा रहा हैं। पील कॉन्सटेबल अखिल मूकेन ने बताया कि सेंट. एलॉयसीस गोनजागा सैकेन्ड्री स्कूल में एक कार्यक्रम में एक छात्र जो उस स्कूल का भी नहीं था हथियार के साथ प्रवेश कर गया, जिसे देखते हुए फौरन ही उस छात्र को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों ने अभी तक इस छात्र के बारे में कुछ अधिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की हैं, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल को लॉकडाऊन कर दिया गया हैं। लॉकडाऊन का अर्थ होता हैं जिसमें स्कूल को बंद करके स्कूल स्टाफ व बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाता हैं और हथियार बंद छात्र को ढूंढकर गिरफ्तार किया जाता हैं। स्कूल के सभी दरवाजों को बंद करके सभी बाहरी मार्गों को बंद कर दिया जाता हैं जिससे किसी भी प्रकार से कोई बाहरी व्यक्ति न तो स्कूल में प्रवेश कर सके और न ही कोई स्कूल से बाहर जा सके।
You might also like

Comments are closed.