पोस्टल यूनियन देगा सरकार के ‘बैक-टू-वर्क’ कानून को चुनौती
औटवा। कैनेडा पोस्ट इम्पलॉईज की यूनियन ने ट्रुडो सरकार द्वारा पारित ‘बैक-टू-वर्क’ कानून को चुनौती देने का मन बना लिया हैं, यूनियन द्वारा जारी रिपोर्ट में यह स्पष्ट कहा गया कि इस बिल को संवैधानिक चुनौती ओंटेरियो सुपीरीयर कोर्ट द्वारा दी जाएगी और इस बिल पर कर्मचारियों के अधिकार के अंतर्गत बहस की जाएगी। सीयुपीडब्ल्यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष माईक पालेसेक ने कहा कि कोई भी हमें दबाव में नहीं ले सकता और हमारे अधिकारों को नहीं दबा सकता, ज्ञात हो कि यह घोषणा सरकार के मध्यस्थ की घोषणा के ठीक एक दिन पहले की गई, जिसमें कहा गया कि कर्मचारियों के अधिकार व स्वतंत्रता के अंतर्गत किसी भी कानून पर आपत्ति उठाने का अधिकार हैं और उसी के अंतर्गत हम बिल सी-89 को चुनौती देंगे। गत 27 नवम्बर के पश्चात क्राउन कॉरपोरेशन और सीयुपीडब्लयू के मध्य वार्ता असफल रहने से यह समस्या पुन: सामने आ गई और प्राधिकरण ने इस मामले पर पुन: विचार का प्रस्ताव रखा। यूनियन के लॉयर ने बताया कि सरकार द्वारा पारित ‘बैक-टू-वर्क’ कानून ”झूठी आपतिक स्थिति” का हवाला देकर लागू किया गया, जबकि क्राउन कॉरपोरेशन ने स्वयं माना कि लंबित कार्य इतना अधिक नहीं हैं कि उसे निपटाया नहीं जा सकता। वर्ष 2011 में भी इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हुई थी जब स्टीफन हार्पर सरकार के प्रस्तावित बिल को चुनौती देते हुए यूनियन ने अपनी जंग जीती थी और उस पर कार्य करते हुए यूनियन ने अपनी जंग जीती थी।
Comments are closed.