आंतरिक ओपीपी आयुक्त ने टेवरनर की नियुक्ति पर उठाए सवालिया निशान
टोरंटो। ओंटेरियो प्रांतीय पुलिस के आंतरिक आयुक्त ने बताया कि प्रांत के लोकपाल द्वारा इस नियुक्ति की अवश्य जांच करनी चाहिए, प्रांतीय पुलिस बल के आतरिक नेता ब्रेड ब्लायेर ने लोकपाल को एक लिखित पत्र द्वारा अपील की हैं कि वह इस नियुक्ति की परिपूर्ण जांच करें, जिससे उन के मन की दुविधा दूर हो सके। उनके अनुसार नए आयुक्त की नियुक्ति में अवश्य ही बड़े मानकों की अनदेखी की गई हैं, जिससे यह पूरी जांच प्रक्रिया ही दूषित हो रहे वातावरण से दूर रहे और एक पारदर्शिता सभी को देखने को मिले। रोनाल्ड टेवरनर की नियुक्ति प्रांत के अगले कमीशनर के रुप में की गई हैं, जिनके चयन के पश्चात ही इस प्रकार की बातें सामने आई और फोर्ड के विपक्षी इस नियुक्ति की जांच की मांग कर रहे हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार टेवरनर ही पुलिस कमीशनर की सभी आवश्यकताओं पर खरा उतर रहे थे और पूरी आवेदन प्रक्रिया के पश्चात ही उन्हें इस पद के लिए चुना गया हैं। ज्ञात हो कि टेवरनर वर्ष 1967 से पुलिस विभाग में कार्यरत हैं और गत वर्षों में वह टोरंटो के 12, 23 और 31 मंडलों में सुचारु कार्य के लिए प्रख्यात भी हैं और इस मौके पर उनके विश्वास पर ऊंगली उठाना उचित नहीं है। गौरतलब हैं कि उनकी नियुक्ति को फोर्ड व आयुक्त की दोस्ती का उपहार माना जा रहा हैं। जिसकी जांच प्रक्रिया के पश्चात ही इस नियुक्ति का पूर्ण विवरण लोगों को दिया जा सकता हैं। ब्लेयर ने अपनी प्रार्थना में लिखा कि इस प्रकार से राजनैतिक हस्तक्षेप उत्तर अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी पुलिस सेवा के लिए खतरनाक साबित हो सकता हैं, देश की सुरक्षा में राजनीति का घुसना उचित नहीं इसकी संपूर्ण जांच होनी चाहिए और यदि कोई व्यवधान मिलता हैं तो उस पर अवश्य ही कार्यवाही होनी चाहिए।
Comments are closed.