मिसिसॉगा युवा की मौत के आरोपियों को पील पुलिस ने किया गिरफ्तार
टोरंटो। गत सप्ताह मैडो पार्क के निकट मिसिसॉगा युवा की मृत्यु की जांच पुलिस द्वारा प्रारंभ कर दी गई हैं, सूत्रों के अनुसार गत सप्ताह 14 वर्षीय रीले ड्राईवर मार्टीन की बॉडी मैडो पार्क में पाई गई, उस समय पील पुलिस ने इस मृत्यु का कोई भी कारण नहीं बताया, उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रशनों का बस यहीं जवाब दिया था कि जांच के पश्चात ही वह पूरे ब्यौरा का खुलासा करेंगे। पुलिस को संदेह है कि इस मौत में पीछे 20 वर्षीय दो भाईयों का हाथ हैं जिनकी पहचान निकोलस महाबीर और मार्क महाबीर के रुप में की गई हैं। इन भाईयों का संपर्क ड्राईवर-मार्टिन की मृत्यु से बताया जा रहा हैं। निकोलस को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जा सकता हैं। पुलिस ने अभी तक मौत के कारणों को स्पष्ट नहीं किया हैं जिसके लिए उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कोर्ट के कार्यवाही के दौरान लोगों को समझ आ जाएगा कि मार्टिन की मृत्यु किस कारण हुई। परंतु निकोलस को बेल मिलने से मार्टिन के अंकल जोसेफ ने कहा कि उन्हें पुलिस प्रशासन ने बहुत अधिक नाराजगी हैं और वे इस बात को अभी तक नहीं समझ पा रहे कि निकोलस कैसे बाहर आ गया। जोसेफ ने आगे कहा कि उनका भतीजा एक उत्कृष्ट विद्यार्थी था और यदि उसकी मृत्यु नहीं होती तो भविष्य में वह देश का नाम अवश्य ऊंचा करता। जोसेफ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उसे उन लोगों पर बहुत गुस्सा आता हैं जो युवाओं के साथ ठगी करके उन्हें अपना शिकार बनाते हैं।
Comments are closed.