औसवा जीएम संयंत्र के लिए टैसला भी कोई उपाय नहीं निकाल रहा : यूनीफॉर

टोरंटो। यूनिफॉर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह स्पष्ट किया कि औसवा जीएम संयंत्र की समस्या के लिए टैसला भी कोई समाधान नहीं निकाल पा रहा, जिसके कारण अगले वर्ष देश में हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे, इस समस्या से बचने के लिए टैसला ने आश्वासन दिया था कि वह अवश्य ही इतने अधिक लोगों को बेरोजगार होने से बचाएंगी, परंतु मौजूदा स्थितियों को देखकर लगता हैं कि टैसला यह सब करने में असमर्थ सिद्ध होगी और भविष्य में कोई उचित कार्यवाही करने में भी असक्षम होगी। गत दिनों टैसला ने दिए अपने एक साक्षात्कार में यह स्पष्ट किया था कि वह अवश्य ही हजारों लोगों को बेरोजगार होने से बचाएंगे, परंतु ऐसा कुछ नहीं हो पाया और उन हजारों लोगों पर अभी भी बेरोजगारी की तलावार लटक रही हैं, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। जीएम प्रवक्ता ने यह भी माना कि समस्या बहुत अधिक विकट हैं, परंतु इसके दीर्घकालीन निवेशों को अग्रसर करना होगा तभी इसका लाभ आगे तक मिलेगा और जीएम संयंत्र को बंद होने से रोका जा सकेगा। प्रवक्ता ने बताया कि जीएम संयंत्र के बंद होने का मुख्य कारण वाहनों की बहुत कम बिक्री हैं, यदि इसकी बढ़ोत्तरी पर ध्यान दिया जाएं तो इसकी औसतन बिक्री में भी बढ़ोत्तरी होगी और इसका सीधा लाभ संयंत्र के शेयरों पर पड़ेगा। परंतु मीडिया के सम्मुख इस संबंध में कोई भी बात सामने नहीं रखी गई जिसका यहीं सार निकलता हैं कि टैसला ने इस बारे में कोई भी प्रस्ताव नहीं दिया हैं और जिसके कारण भविष्य में जीएम संयंत्र के बंद होने की संभावना और अधिक बढ़ गई हैं।
You might also like

Comments are closed.