कैनेडा पोस्ट का बैकलॉग कार्य बना आफत
– ग्रेहोउन्ड में आगामी छुट्टियों से बढ़ सकती हैं और अधिक परेशानी
टोरंटो। कैनेडा पोस्ट की हड़ताल की समाप्ति पर सबसे बड़ी समस्या पेन्डिंग कार्य बन सकता हैं, बैकलॉग के कारण कैनेडा पोस्ट को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। ज्ञात हो कि अक्टूबर में पश्चिमी कैनेडा के ग्रेहोउन्ड में बहुत अधिक डिलीवरीज एकत्रित हो गई हैं, जिसके लिए कर्मचारी यदि दिन-रात कार्य भी करें तो आगामी त्यौहारों पर भी इसे समय पर पूरा नहीं कर सकेंगे। सरकारी हस्तक्षेप के पश्चात इस हड़ताल को समाप्त करने की कवायद तो प्रारंभ हो गई परंतु सबसे बड़ी समस्या इन डिलीवरीज को समय पर पूरा करना है। इसी समस्या के मद्देनजर कैनेडा पोस्ट की नियमित उपभोक्ता जैनीफर क्रिस्ट ने आशा जताई कि क्रिसमस से पूर्व उसका उपहार उसकी दो छोटी लड़कियों तक पहुंच जाएं, जिससे यह क्रिसमस उनके लिए यादगार बन जाएं। गौरतलब हैं कि गत दिनों केंद्र सरकार ने आगामी क्रिसमस व नववर्ष में ग्रामीण ईलाकों में कैनेडा पोस्ट की सेवा रुकने के कारण परेशानी बढ़ने का अंदेशा जताया और इसके लिए उन्होंने कैनेडा पोस्ट यूनियन की मांगों पर पुन: विचार का प्रस्ताव रखा और वह पारित भी कर दिया गया, जिसके पश्चात यह हड़ताल समाप्ति की घोषणा की गई। परंतु अभी समस्या यह हो रही हैं कि इतना अधिक विलन्भित कार्य को कौन निपटाएगा? कैनेडा पोस्ट की नियमित उपभोक्ता क्रिच ने बताया कि उसकी दो बेटियां तीन व 18 माह छोटी हैं और उन्हें इस क्रिसमस पर एक खिलौना रेल चाहिए थी, जिसके लिए उन्होंने वर्षभर इंतजार किया और यदि वह समय पर नहीं मिली तो उनका यह त्यौहार खराब हो जाएगा, जिसे सोच-सोचकर वह बहुत अधिक दु:खी हो रही हैं। सबसे अधिक परेशानी ग्रामीण ईलाकों में होने का अंदेशा हैं जहां डिलीवरी का साधन केवल कैनेडा पोस्ट डिलीवरी सेवा हैं। कैनेडा पोस्ट के प्रवक्ता जॉन हैमीलटन ने बताया कि पिछले दिनों हुई हड़ताल के कारण यह डिलीवरी सामग्री दो से तीन गुणा बढ़ गई हैं जिसकी डिलीवरी असमान्य हैं और यदि इन्हें समय पर नहीं किया गया तो लोगों को बहुत अधिक निराशा होगी। उन्होंने आगे बताया कि कैनेडा के प्रमुख शहरों जैसे टोरंटो और वैनकुअर आदि में डिलीवरी पैकेजों की संख्या छ: मिलीयन से अधिक हैं। परंतु उन्होंने विश्वास जताया हैं कि इस स्थिति को नियंत्रित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं दी जा सकती कि सभी डिलीवरियां क्रिसमस से पूर्व हो जाएंगी।
Comments are closed.