विराट कोहली और मोदी शानदार खिलाड़ी : अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को 2019 के आम चुनाव और भारत के क्रिकेट विश्व कप फिर से जीतने की संभावनाओं पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपने-अपने क्षेत्रों के ‘शानदार’ खिलाड़ी हैं, जिन्हें शिकस्त देना आसान नहीं है। अगले साल मई के अंत तक भारत में नई सरकार के लिए चुनाव होगा जबकि भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप खेलने के लिए इंग्लैंड और वेल्स जाएगी। ये दोनों कार्यक्रम आसपास होने हैं। ‘एजेंडा आजतक’ में क्रिकेट के प्रशंसक और राजनीतिक टिप्पणीकार जेटली से आम चुनाव और विश्व कप की भावी संभावनाओं के बारे में उनकी राय पूछी गई थी। उन्होंने कहा, ”दोनों क्षेत्रों में, शानदार खिलाड़ी– विराट कोहली और नरेंद्र मोदी हैं। और उन्हें पराजित करना आसान नहीं है।’’ कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम पर दांव लगाते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम को खेल के छोटे प्रारूप में हराना ‘बहुत मुश्किल’’ है। चुनावों पर जेटली ने कहा कि “विपक्षी दलों का महागठबंधन एक विफल विचार है, क्योंकि कोई भी देश ऐसी पार्टियों के गठबंधन को चुनकर खुदकुशी नहीं करने जाएगा ‘‘जिसमें स्थिरता या विचारधारा नहीं है या नेता को लेकर कोई निश्चिता नहीं है।’’
Comments are closed.