टैरेबोन के निकट महिला आग में झुलसी

मॉन्ट्रीयल। सूत्रों के अनुसार टैरेबोन में सेंट-लुईस स्थित एक घर में अचानक आग लग गई, जिसके कारण एक महिला के झुलसने का समाचार प्राप्त हुआ, सिटी के अग्रि शमन अधिकारी सायलवेन डुफ्रेनसनी ने कहा कि महिला उनके कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही बाहर आ गई थी, परंतु वह बुरी तरह से जल चुकी थी। जिसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार अभी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग सबसे पहले घर की पहली मंजिल में दिखाई दी, जिसने जल्द ही पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।  पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में अन्य किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है।
You might also like

Comments are closed.