क्रिसमस पर दो स्नॉमोबाईलरस पाएं गए मृत : ओपीपी

ओंटेरियो। प्रांतीय पुलिस कर्मी के अनुसार क्रिसमस के मौके पर दो स्नॉमोबाईलींग कर्मी संदिग्ध हालत में मृत पाएं गए।  पुलिस ने बताया कि मृतक महिला व पुरुष रात्रि 11 बजे राईडिंग के लिए गए थे, जिसके पश्चात वापस नहीं लौटे।  जांचकर्त्ताओं ने बताया कि बुधवार प्रात: 10 बजे उन्हें एक फॉन कोल आया कि जैक लेक के निकट दो लाशें पड़ी हैं, जिनकी छानबीन के पश्चात बताया गया कि वह किसी महिला व पुरुष की लाश हैं, अभी तक उनके परिवारों की पहचान नहीं हो पाई हैं जिसके लिए पुलिस छानबीन में लग गई हैं।
You might also like

Comments are closed.