‘वीजन जीरो’ रहा पूर्णत: असफल : टोरी

– मेयर बनने के पश्चात निगम वर्ष की समाप्ति पर सदन को संबोधित करते हुए मेयर जॉन टोरी ने माना कि विकास में बाधा आने से उनकी वीजन जीरों की योजना पूर्ण रुप से असफल हो गई। इसके अलावा टोरी बढ़ती बंदूक हिंसा, काउन्सिल नियुक्तियां और प्रीमियर डाग फोर्ड के साथ उनके संबंधों पर भी चर्चा की।
टोरंटो। सिटी की योजना ”वीजन जीरो’ जिसके अंतर्गत सड़कों पर होने वाली मृत्यु को एकदम समाप्त करना था के विषय पर बोलते हुए मेयर टोरी ने कहा कि यह ‘उचित प्रकार से नहीं चल पाया’ उन्होंने अपने कथन में अविश्वास जताते हुए कहा कि हमारी योजना उस प्रकार नहीं चल पाई जैसा हमने सोचा था, हमारा लक्ष्य टोरंटो की सड़कों पर दुर्घटनाओं को समाप्त करना था, जिसमें हम सफल नहीं हो पाएं। उन्होंने उन लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लापरवाह लोगों के कारण हमारी पूरी योजना धूमिल हो गई। जब तक सभी लोग पूर्ण रुप से सुरक्षित सड़क योजना में शामिल नहीं होगें और सड़कों पर सुरक्षित वाहन नहीं चलाएंगे तब तक यह योजना सफल नहीं हो सकेगी।
मेयर टोरी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि इस योजना के लिए अगले पांच वर्षों में 100 मिलीयन डॉलर से अधिक सुनिश्चित किए गए थे, जिसमें दर्जनों लक्ष्य प्राप्त करने की योजना भी बनाई गई थी, जिससे सुरक्षा के नए आयामों को प्राप्त किया जाना था, इसके अलावा सड़कों के मार्गों में बदलाव और सिटी में बाईक लेन का अलग आरेख आदि शामिल था, परंतु इस वर्ष भी सिटी की सड़कों पर 60 से अधिक लोगों की मृत्यु ने पूरी योजना को ही असफल घोषित कर दिया, इसमें 40 पैदल यात्री और 20 से अधिक साईकिल चालक हैं जिन्हें तेज गति ने अपना शिकार बनाया।
टोरी ने अफसोस जताते हुए कहा कि दिसम्बर माह पैदल चालकों के लिए काल के रुप में आया जिसके लिए निगम को भी बहुत दु:ख हैं, उन्होंने बताया कि पुलिस सूत्रों के अनुसार इस असफलता का कारण निगम के बनाएं उपाय नहीं बल्कि लापरवाही से वाहन चलाना हैं जिसके लिए अधिकतर स्थितियों में ड्राईवर ही दोषी पाएं गए। यदि लोग खराब ड्राईविंग करना बंद कर दें तो स्थिति में अवश्य ही नियंत्रण प्राप्त किया जा सकता हैं, इसके लिए निगम को भी अधिक कठोर नियम बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
सिटी में बढ़ती बंदूक हिंसा पर जताई चिंता :
सूत्रों के अनुसार इस वर्ष भी बंदूक हिंसा के कारण 100 से अधिक लोगों की जान गई, जोकि चिंता का विषय हैं। मेयर जॉन टोरी ने इस विषय पर बोलते हुए कहा कि सरकार जल्द ही हैंडगन नियमों में बदलाव की नीति अपनाएं जिससे इस प्रकार की मौतों को रोका जा सके, लोगों को समझना होगा कि हिंसा ही अंतिम उपाय नहीं हो सकता किसी भी समस्या का, सरकार को उन स्थानों पर निवेश करना होगा जहां हिंसा अधिक होती हैं, इसके लिए जागरुक अभियान परिवारों व बच्चों के मध्य करना होगा जिससे लोग अधिक से अधिक समझ सके कि बंदूक क्राइम बहुत ही हानिकारक हैं।
फोर्ड के साथ संबंधों पर टोरी बोले कि ‘कार्य प्रगति पर हैं’ : 
पत्रकारों के साथ चर्चा में जब मेयर जॉन टोरी ने पूछा गया कि फोर्ड के साथ मिलकर कार्य करने के बारे में वह क्या सोचते हैं? तो उसके जवाब में मेयर ने कहा कि ‘कार्य प्रगति पर है’ उन्होंने आगे कहा कि यदि मैं फोर्ड के कार्यों में हस्तक्षेप करता रहूं और फोर्ड मेरे कार्यों में दखल देते रहे तो यह एक बेहूदा कार्य होगा और हमें इस नीति को छोड़ना होगा। हम दोनों का कार्य विश्वास पर टिका हैं और इसी लिए जनता ने हमें चुनकर इन कार्यों को करने के लिए सत्ता में भेजा हैं, जिसे हमें मिलकर ही पूर्ण करना होगा। ज्ञात हो कि टोरंटो के लिए मैं सदैव ही तत्पर रहूंगा उसके लिए मुझे किसी के साथ भी कार्य करना पड़े तो मैं करने के लिए तैयार हूं। परंतु इसके लिए मैं किसी भी ऐसी डील पर सहमति नहीं दूंगा जो टीटीसी के यात्रियों के लिए सहीं नहीं होगा, उसके लिए भी टीटीसी कर्मचारी सुनिश्चित रहें।
टोरी ने काउन्सिल नियुक्तियों का भी किया बचाव : 
लगभग एक घंटे चली वार्ता में उन्होंने आगे कहा कि इस बार काउन्सिल नियुक्तियों के लिए लोगों को समझना होगा कि ये नए चयन अवश्य ही अपनी आधुनिक कार्य नीतियों से सिटी को विकास के नए आयामों पर ले जाएंगे, उन्होंनें इन नियुक्तियों पर विश्वास जताते हुए कहा कि काउन्सिलर पाउला फ्लेटचर और काउन्सिलर जैश क्रैशी टोरंटो के विकास के अग्रदूत साबित होंगे। उन्होंने आगे कहा कि भूमि कर को कम करने का लक्ष्य इस बार लोगों की सहायता के लिए शामिल किया गया हैं जिसके लिए बजट में कमी की आशा करना अनुचित होगा और लोगों को समझना होगा कि बजट में कमी ने सुनिश्चित लक्ष्यों की पूर्ति में बाधा होगी और इससे भविष्य में उन्हें ही नुकसान होगा।
You might also like

Comments are closed.