बीमार बच्चों को बांटे गए उपहार
टोरंटो। पैट वीगीन, मॉरले विलसन और एनी यॉर्क ने बताया कि उन्हें क्रिसमस के मौके पर सिककिडस अस्पताल में बीमार बच्चों के मध्य सांता बनकर उपहार बांटने में बहुत अधिक आनंद का अनुभव होता हैं। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पिछले 32 वर्षों से वह इस प्रकार का नेक कार्य कर रहे हैं, जिससे उन्हें मानसिक संतुष्टि के साथ साथ आत्मिक सुख की भी अनुभूति होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम इस अस्पताल में मौजूद सर्व धर्म के बच्चों को उपहार बांटते हैं जिससे कोई भी बच्चा क्रिसमस की खुशी से वंचित न हो सके, सभी इस दिन प्रसन्न व उत्सुक रहें। इसके अलावा उन्होंने 11 बेघर लोगों के बच्चों को भी उपहार, गर्म खाना व कुछ नकदी देकर इस दिन की महानता को और अधिक आनंद में परिवर्तित कर दिया, उन्होंने बताया कि इससे न केवल उन्हें आनंद मिलता हैं बल्कि उन्हें एक मानसिक संतुष्टि भी मिलती हैं। उन्होंने यह भी माना कि इस दिन को यदि सभी लोग इस प्रकार के निस्वार्थ कार्य करने लगे तो जल्द ही इस दुनिया से गरीबी का उन्मूलन हो जाएंगा और लोग अपनी खुशियां अपने घरों में ही अपने परिजनों के साथ मना सकेंगे।
Comments are closed.