हैल्थ अधिकारियों ने रोमेन लेटिस को घोषित किया सुरक्षित  

कैनेडा हैल्थ द्वारा रोमेन लेटिस को पुन: खाने के लिए सुरक्षित खाद्य के रुप में घोषित किया गया। 
औटवा। सूत्रों के अनुसार गत नवम्बर में एक जांच के दौरान रोमेन लेटिस में ई.कॉली नामक बैक्टेरिया पाया गया, जिसके कारण इसका प्रयोग करने वाले कई लोग बीमार पड़ गए और इनमें से कुछ की हालत गंभीर बन गई, जिसके पश्चात इसे बेचने और खरीदने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया। परंतु अब पूर्ण जांच के पश्चात यह पाया गया कि रोमेन लेटिस इस बैक्टेरिया से मुक्त हो चुका हैं और अब यह खाने के लिए पूर्णत: सुरक्षित हैं। सूत्रों के अनुसार गत माह में क्यूबेक के कई ईलाकों में इसके उपयोग पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई थी, क्योंकि इन इलाकों के रोमेन लेटिस में सबसे अधिक ई.कॉली पाया गया।
सरकारी सूत्रों के अनुसार इसका प्रभाव देश के तीन प्रांतों में सबसे अधिक देखने को मिला, ज्ञात हो कि कैनेडियन फूड इन्सपेक्टर एजेंसी ने इसके उत्पादन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी थी। यू.एस.फूड एंड ड्रग एडमीनिस्ट्रेशन ने कहा कि अब तक इसके प्रभाव से 59 लोग बीमार पड़ चुके हैं, इसमें कई लोग अमेरिका से भी संबंध रखते हैं। ई.कॉली के कारण मनुष्य का पाचन तंत्र कमजोर पड़ जाता हैं और इससे पेट संबंधी कई बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं जिसके कारण इस खाद्य के सेवन करने वाले कई लोग अचानक बीमार पड़ गए। हैल्थ एजेंसी के पिछले वर्ष की रिपोर्ट में भी चेताया गया था कि यदि रोमेन लेटिस की खेती पर अधिक ध्यान नहीं दिया गया तो इसमें ई.कॉली बैक्टरिया लगने की संभावना हो सकती हैं। जांच एजेंसी द्वारा इस बारे में और अधिक जानकारियां प्राप्त की जा रही हैं जिसके निष्कर्षण के पश्चात ही इसके भविष्य में उपयोगिता पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएंगी और लोगों को इसके बारे में सार्वजनिक सूचना दी जाएंगी।
You might also like

Comments are closed.