ओसी ट्रान्सपो ने प्रारंभ की विंटर सेवाएं

– इस बार न्यू बारहेवन रुट को भी जोड़ा गया
– सूत्रों के अनुसार 275 नई रुटों से भीड़-भाड़ व जाम से बचने के लिए किए गए उपाय
औटवा। ओसी ट्रान्सपो की विंटर सेवाएं प्रारंभ की जा चुकी हैं, इसमें छुट्टियों के कारण कुछ बदलाव किए गए हैं और इस बार नए रुट न्यू बारहेवन को भी इस श्रृंखला में जोड़ा गया हैं। इस बार ओसी ट्रान्सपो मैप के अनुसार 275 रुटों को दर्शा रहा हैं जिसका प्रारंभ गत 24 दिसम्बर से किया गया हैं। सूत्रों के अनुसार इस बार इतनी अधिक संख्या का कारण लोगों को त्यौहारों पर भीड़-भाड़ व जाम से बचाना हैं, ओसी ट्रान्सपो ने आगे बताया कि इस बार कई रुटस रविवार को भी चलाए जाएंगे जिससे लोगों को आवा-जाही में कोई परेशानी न उठानी पड़े, जिसके लिए समय-समय पर लोगों को सार्वजनिक रुप से जानकारियां भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके अलावा लोगों को सूचित भी किया गया हैं कि रुटस 38, 80, 89, 95, 105, 153, 175, 277, 278 और 283 में कुछ बदलाव किए गए हैं जिनकी जानकारी ओसी ट्रान्सपो की वैबसाईट पर उपलब्ध हैं। नए रुटों की व्यवस्था इस प्रकार से की गई हैं जिससे मार्गों पर अधिक से अधिक सुविधाएं हो सके और जाम या भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न न हो सके।
कैमब्रेन रोड और मककैन्ज किंग ब्रिज के मध्य भी नए रुट के अंदर यात्रा की जा सकेगी, जिससे वहां रहने वाले लोगों को परिवहन संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिल सकेगा। ट्रान्सपो अधिकारी के अनुसार क्रिसमस से आगामी 5 जनवरी के मध्य पड़ने वाले सभी सप्ताहंतों में भी ये परिवहन सुचारु रुप से चलाएं जाएंगे अर्थात् अब शनिवार और रविवार को भी आप ओसी ट्रान्सपो का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा नववर्ष की पूर्व संध्या पर रात्रि 8 बजे तक इन परिवहनों में मुफ्त यात्रा की भी योजना गतिशील रहेगी। ज्ञात हो कि पैरा ट्रान्सपो ने भी ये सभी सुविधाएं अपने परिवहन सेवा में घोषित की हैं, जिसमें क्रिसमस से नववर्ष तक की सेवा, नववर्ष पर मुफ्त सेवा और बॉक्सींग डे प्रमुख हैं। ओसी ट्रान्सपो ने बताया कि 5 जनवरी के पश्चात कुछ रुटों में बदलाव की योजना घोषित की जाएगी।
You might also like

Comments are closed.