क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अपार्टमेंट में लगी आग
नाटकीय अंदाज में किया गया बचाव कार्य, अग्नि कांड में एक बुजुर्ग झुलसा जबकि तीन अन्य लोंगों को धुएं से सांस संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा
मिसिसॉगा। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर द कॉलेजवे के उत्तरी भाग स्थित 3455 ग्लेन ईरीन ड्राईव की दसवीं मंजिल से अचानक धुंआ बाहर निकलने के समाचार ने सभी को चौका दिया, तभी आपात स्थिति में अग्नि शमन अधिकारियों को बुलवाया गया, इस दुर्घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति के झुलसने की खबर हैं जबकि तीन अन्य लोगों को धुएं से सांस संबंधी परेशानी उठानी पड़ी, अग्नि शमन अधिकारी के अनुसार सबसे पहले बालकोनी से धुंआ उठता नजर आया, जिसके पश्चात जल्द ही अग्नि शमन कर्मियों को बुलवाया गया, जिन्होंने जल्द ही आग पर नियंत्रण पाकर उसमें फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार इस दुर्घटना में घायल बुजुर्ग का पैर बुरी तरह से जल चुका हैं, जिसका उपचार चल रहा हैं। गौरतलब हैं कि यह व्यक्ति आग लगने के समय बालकोनी में फंस गया था, जिसे बहुत ही नाटकीय ढंग से बचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अग्नि शमन कर्मियों ने जहां एक ओर आग पर नियंत्रण पाया, वहीं दूसरी ओर मार्ग के ट्रैफिक को भी अवरोध से बचाया, जिसके कारण अन्य लोगों को त्यौहार पर कोई भी असुविधा न उत्पन्न हो सके। इस परिसर में रहने वाले सरेश समरसिंघे ने पूरी घटना की जानकारी मीडिया कर्मियों को विस्तार पूर्वक दी।
Comments are closed.