इस बार हजारों बी.सी.नागरिकों ने अंधेरे में मनाया क्रिसमस

– प्रदेश में आंधी के पश्चात हजारों लोगों को बिजली आपूर्ति परिपूर्ण करने में असक्षमता दिखा रहे हैं हाइड्रो कर्मी
वैनकुअर। गत दिनों दक्षिण पश्चिम ब्रिटीश कोलम्बिया के निवासियों को आंधी के कारण यह क्रिसमस अंधेरे में मनाना पड़ा, बीसी हाइड्रो दल के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार भयंकर तूफान ने स्थानीय लोगों की बिजली आपूर्ति को पूर्णत: ठप्प करके रख दिया। अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों चौबीस घंटे के मरम्मत कार्य के पश्चात भी बिजली आपूर्ति को बहाल नहीं किया जा सका। ज्ञात हो कि इस आंधी के पश्चात प्रदेश के 550,000 उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में बाधा की समस्या को झेलना पड़ा, परंतु मरम्मत कार्य के पश्चात अभी भी 26,000 लोग ऐसे रहे जिन्हें इस बार का क्रिसमस त्यौहार अंधेरे में मनाया। बीसी हाइड्रो के अनुसार यह तूफान पिछले 20 वर्षों में सबसे भयंकर था, जिसने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को पूर्णत: खराब कर दिया, जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। इस तूफान के कारण डनकेन की एक महिला की मृत्यु भी हो गई जिसके ऊपर एक वृक्ष आकर गिर गया और इस कारण से नाएमो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बंद हो गया और व्हाईट रोक के पेयर का भी स्थान 30 मीटर तक प्रभावित हुआ। इस तूफान का केंद्र बिंदु वैनकुअर आईलैंड और गल्फ आईलैंड रहा जिसके कारण आज हजारों लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं, दल के अधिकारियों के अनुसार मरम्मत कार्य में सबसे बड़ी बाधा मार्गों में गिरी वृक्ष हैं जिसके कारण मरम्मत कार्य शीघ्र नहीं हो पा रहा, और मार्ग साफ होने पर ही बिजली सिस्टम को ठीक करने वाले वाहनों को मरम्मत वाले स्थानों पर ले जाना सुलभ हो जाता हैं, जिससे मरम्मत कार्य जल्द ही पूर्ण हो जाता हैं। प्रांत के लोक सुरक्षा मंत्री माईक फार्नवर्थ ने कहा कि आपतिक प्रचालन केंद्र अपने कार्यों में जुट हुआ हैं और जल्द ही बिजली बाधित ईलाकों में भी आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
You might also like

Comments are closed.