डाग फोर्ड का सबवे ‘अपलोड’ बना सिटी हाल का विवादित मुद्दा
– परिवहन विकास की जिम्मेदारी अब प्रांत स्वयं उठाना चाहता हैं और सिटी चाहता हैं कि सबसे पहले प्रांतीय सरकार ‘अपलोडिंग’ का अर्थ बताएं अर्थात् यह बताएं कि किस प्रकार की जिम्मेदारियां वह स्वयं वहन करेगा।
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी और टोरंटो सिटी काउन्सिल को अब यह देख रहे हैं कि ओंटेरियो राज्य सरकार अपनी इच्छा के अनुसार सिटी के परिवहन सिस्टम के विकास हेतु कितना अनुदान उपहार के रुप में देगें। सिटी की गहन प्रार्थना के पश्चात कि शहर को भारी जाम से बचाने और उसके उत्थान हेतु प्रांत ने यह परामर्श दिया कि वह परिवहन प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए योगदान कर सकते हैं। जिसके लिए प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि वह टीटीसी के सबवे प्रणाली को प्रांतीय स्वामित्व के अंतर्गत चलाना चाहते हैं, जिसकी पुष्टि के लिए क्रिसमस की छुट्टियों से पहले होने वाली एक बैठक में टोरी और काउन्सिलरों ने 23-2 मतदान द्वारा यह पूछा कि क्या प्रीमियर पूरे टीटीसी को प्रांत के अंतर्गत चलाना चाहते हैं? सबवे अपलोडिंग का सही अर्थ स्पष्ट करें प्रीमियर तभी इस विषय पर आगे चर्चा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रमाणों के अनुरुप ही चर्चा करना लाभकारी होगा अन्यथा इस चर्चा को यहीं समाप्त करना उचित होगा। टीटीसी के विकास का मुख्य लक्ष्य जाम से मुक्ति व लोगों को अधिक आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना हैं, जिसके लिए प्रांत व नगर निगम दोनों बाध्य हैं इसमें किसी एक के ऊपर पूरी जिम्मेदारी उचित नहीं, इस बात को भी सोचना होगा।
अपलोड का अर्थ समझना होगा :
प्रांत को टीटीसी सबवै का स्वामित्व लेने के पीछे की मंशा स्पष्ट करनी होगी जिसकी सही अर्थ कहीं इससे होने वाला लाभ तो नहीं, प्रांतीय सरकार को इससे जुड़े सभी घाटों को भी वहन करना होगा और इसमें शामिल करों की शक्तियों को भी उजागर करना होगा। यह तो स्पष्ट हैं कि सबवै का संचालन प्राप्त करने के पश्चात सरकार की आर्थिक शक्तियां और अधिक बढ़ जाएंगी, जिसके लिए यदि प्रारंभ में सरकार इसमें निवेश भी करती हैं तो कुछ समय पश्चात उन्हें लाभ होने लगेगा, परंतु यदि सबवै संचालन नगर निगम से ले लिया जाएंगा तो निगम आर्थिक रुप से कमजोर हो जाएगा। लेकिन यह भी सोचना होगा कि टीटीसी बहुत लंबे समय तक केवल संपत्ति कर और फेयरस आदि के धन पर संचालित नहीं किया जा सकता इसके लिए स्थाई व्यवस्था आवश्यक हैं।
अनिश्चित योजना से बढ़ेगे जोखिम :
यह निर्णय गंभीर परिणाम भी दे सकते हैं, क्योंकि इसमें अभी तक कई बातें स्पष्ट नहीं कि निगम के पास कितनी जिम्मेदारियां होगी और प्रांत के पास कितनी? इसके अलावा टीटीसी सबवै ने मिलने वाले राजस्व का धन कहां जमा होगा, उसका निर्धारण कौन करेगा? सबवै सिस्टम का नियंत्रण सोच समझकर किसी एक के हाथ में देना होगा जिससे भविष्य में परिणाम उत्तम आएं और किसी एक के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया जा सके। लेकिन यह बात स्पष्ट हैं कि अभी तक टीटीसी द्वारा सिटी हाल में किसी भी प्रकार की कोई निश्चित घोषणा नहीं की गई हैं।
Comments are closed.