बुल्गारिया हवाईअड्डा धमाके में हिजबुल्ला का हाथ
सोफिया, बुल्गारिया ने पिछले वर्ष बुरगास में हुये एक बस धमाके के पीछे लेबनान के उग्रवादी संगठन हिजबुल्ला का हाथ होने की बात कही है। इस धमाके में पांच इजरायली पर्यटकों की मौत हो गयी थी।
बुल्गारिया के गृहमंत्री जेवतलिन योवचेव ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुये कहा कि इस बात के स्पष्ट संकेत मिले हैं कि बुरगास बम कांड के पीछे हिजबुल्ला का हाथ रहा होगा। उन्होंने बुरगास हवाईअड्डे पर इन मृतकों की याद में एक श्रद्धांजलि सभा तथा एक स्मारक के अनावरण से पहले यह बात कही।
उन्होंने बताया कि देश में मई में नई सरकार के गठन के बाद से उन्हें दूसरे देशों की खुफिया एजेंसियों के माध्यम से भी इस बात के प्रमाण मिले हैं जो इस हमले में हिजबुल्ला का हाथ होने की तरफ संकेत करते हैं। योवचेव ने बताया कि अंतिम नतीजे पर पहुंचने में बुल्गारिया को अभी समय लगेगा।
प्रधानमंत्री प्लामेन ओरेश्रास्की ने कहा कि यूरोपीय देशों अमेरिका इजरायल ऑस्ट्रेलिया कैनेडा तथा लेबनान की एजेंसियां इस मामले की जांच में बुल्गारिया की मदद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि यूरोपीय संघ इस मुद्दे पर एक होकर काम करे ताकि हम हिजबुल्ला की सैन्य इकाई को काली सूची में डालने का निर्णय ले सकें। सभी राजनीतिक दलों के साथ तथा पश्चिमी एशिया में हमारे महत्वपूर्ण सहयोगी लेबनान के साथ मिलकर काम कर सकें।
बुल्गारिया को अभी इस हमले को अंजाम देने वाले हमलावर तथा उसके दो सहयोगियों की पहचान करनी बाकी है। अधिकारियों का कहना है कि ये लेबनानी मूल के थे और कैनेडा तथा ऑस्ट्रेलिया के पासपोर्ट पर सफर कर रहे थे तथा हिजबुल्ला से जुड़े हुये थे।
Comments are closed.