2019 के पहले दिन पैदा हुए शिशुओं का स्वागत किया जीटीए ने
टोरंटो। ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र में 2018 की अंतिम मध्य रात्रि में पैदा हुई बच्ची के जन्म पर सभी ने अपनी पलक पावंडे बिछा दिएं, परिवार को भी इस बात का अंदेशा नहीं था कि उनकी नन्हीं परि इस अवसर पर पैदा होगी और जन्म लेते ही उनका नाम पूरे देश में विख्यात कर देगी। स्कारबरो जनरल अस्पताल ने घोषणा करते हुए बताया कि नववर्ष पर देश में पैदा होने वाली बच्ची, 2019 में पैदा होने वाली सबसे पहली कैनेडियन बनी, अस्पताल सूत्रों के अनुसार 2019 के स्वागत की तैयारी के रुप में उन्होंने सभी नए शिशुओं को रखने का पूरा बंदोबस्त कर रखा था। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि फातिमा नामक यह सुंदर बच्ची का जन्म वास्तव में एकदम सही मध्यरात्रि में हुआ। रिशेल और रिकारडो नामक अभिभावक को उनकी बच्ची ने आज देश में प्रख्यात कर दिया हैं, ज्ञात हो कि रिशेल अपनी पत्नी को 31 दिसम्बर की सुबह अस्पताल में लाया, जिसके पश्चात इसी रात्रि को अस्पताल में फातिमा का जन्म हुआ। परिजनों के अनुसार रिचमॉन्ड हिल में रहने वाले इस कपल को यह भरोसा ही नहीं था कि उनके शिशु का जन्म इस दिन होगा, उनके अनुसार अभी उनके बच्चे को आने में लगभग तीन सप्ताह समय शेष था। जिसके लिए वे अपने मित्रों व परिजनों के साथ मिलकर नववर्ष की पार्टी का प्रबंध कर रहे थे, कि तभी रिकारडो को तकलीफ प्रारंभ होगई और उसे 31 दिसम्बर को प्रात: 5:30 बजे अस्पताल लाया गया।
Comments are closed.